- रिपोर्ट तैयार कर चंड़ीगढ़ विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भेजने पर हुई कार्रवाई, जांच में आरोप साबित होने पर केस दर्ज, आरोपी फरार
मोगा। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से गेहूं व धान की फसल की लिफ्टिंग के लिए टेंडर अलाट करते समय ठेकेदार द्वारा जालसाजी करने का मामला सामने आया है। टेंडर भरने वाले ठेकेदार को टेंडरों के साथ-साथ ट्रकों के आरसी की कापी साथ लगाने के लिए विभाग द्वारा कहा गया था। ऐसे में ठेकेदार ने ट्रकों के नंबरों की जगह स्कूटर, मोटरसाइकिल, कारों व बसों के नंबरों की लिस्ट दे दी थी।
विभाग को मामले की भनक लगते ही ठेकेदार का टेंडर रद करके दूसरे ठेकेदार को दे दिया गया था। साथ ही आरोपी के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को सिफारिश की गई थी। इसके चलते पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जालसाजी... टेंडर लेने के समय लगाए दस्तावेज फर्जी निकले, आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही रेड
डीएसपी (डी) जंगजीत सिंह ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला कंट्रोलर ने 15 मार्च 2020 को एसएसपी को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि फरीदकोट निवासी संदीप कपूर ने साल 2019-20 के लिए जिला मोगा का टेंडर लेने के लिए गेहूं व धान की लिफ्टिंग व अन्य सरकारी सामान ढोने के लिए टेंडर लगाया था। लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार ठेकेदार द्वारा टेंडर के साथ ट्रकों की आरसी व नंबरों की लिस्ट मांगी थी, जबकि संदीप कपूर ने सरकारी नियमों के साथ टेंडर व जो ट्रक माल ढोने के लिए इस्तेमाल होने थे, उनके दस्तावेज साथ लगा दिए थे।
इसके चलते संदीप कपूर को टेंडर अलाट हो गया था। बाद में विभाग को जानकारी मिली कि संदीप ने जो दस्तावेज टेंडर लेने समय लगाए थे, वह फर्जी है। इस पर विभाग द्वारा गुप्त ढंग से जांच करने के बाद पता चला कि ट्रकों के नंबरों के स्थान पर स्कूटर, मोटरसाइकिल, कारों व बसों के नंबरों की लिस्ट दी गई थी। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करके चंड़ीगढ़ विभाग के प्रिंसीपल सेक्रेटरी केईपी सिन्हा को भेजी गई थी। इसके बाद
संदीप कपूर का टेंडर रद करके अन्य ठेकेदार राम सरूप को अलाट कर दिया गया। बाद में सीनियर अधिकारियों के आदेश पर एसएसपी को शिकायत देते हुए ठेकेदार संदीप कपूर के खिलाफ बनती कार्रवाई करने की सिफारिश की गई थी। एसएसपी ने मामले की जांच डीएसपी (डी) जंगजीत सिंह को सौंप दी थी। जांच अधिकारी द्वारा सात महीने की लंबी जांच के बाद संदीप कपूर निवासी फरीदकोट के खिलाफ धारा 420 व 177 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में रेड कर रही है। लेकिन आरोपी फरार है।
No comments:
Post a Comment