बठिंडा. जिला पुलिस ने एफसीआई डिपार्टमेंट में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर पांच लाख 20 हजार रुपए की ठगी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें थर्मल थाना पुलिस के पास गुरमेल सिंह वासी हजूरा कपूरा कालोनी बठिंडा ने लिखित शिकायत दी कि कुछ समय पहले उसकी पहचान हरप्रीत सिंह वासी अर्बन बिहार डुंगरी लुधियाना के साथ हुई। आरोपी व्यक्ति ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी फूड कार्पोरेशन में अच्छी जान पहचान है व कई लोगों को वह नौकरी लगवा चुका है। वही उसने कुछ समय बाद नई नौकरी विभाग में निकलने की बात कही। उसकी लड़की नवजीत कौर ने अपनी शिक्षा पूरी कर ली थी व वह नौकरी के लिए अप्लाई कर रही थी। लड़की को नौकरी दिलवाने की उम्मीद से उसने आरोपी हरप्रीत की बातों पर विश्वास कर लिया। एफसीआई में नौकरी दिलवाने की एवज में उसने 10 लाख रुपए का खर्चा होने की बात कही जिसमें उसने पांच लाख 20 हजार रुपए उससे पहले वसूल कर लिए व बाद की राशि नौकरी दिलवाने के बाद लेना तय हुआ। उक्त राशि देने के बाद आरोपी ने उसकी लड़की से फार्म भरवाने से लेकर कई दूसरी प्रक्रिया करवाई लेकिन उसे आज तक नौकरी नहीं लगवाया। यही नहीं जब उन्होंने पैसे वापिस मांगे तो उसने पहले उन्हें गुमराह किया व बाद में दिए पैसे वापिस करने से मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस के ईओ विंग के पास की जिसमें जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जेल में तलाशी के दौरान गैंगस्टर हवालाती से मिला मोबाइल फोन, केस दर्ज
बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में तलाशी के दौरान जेल में बंद हवालाती गैंगस्टर से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इस बाबत थाना कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जेल प्रबंधन की शिकायत के बाद केस दर्ज किया है। कैंट पुलिस के सहायक थानेदार जसबीर सिंह ने बताया कि हवालाती गैंगस्टर राकेश कुमार वासी बठिंडा जेल में एक मामले में बंद था। गत दिवस जेल प्रशासन ने बैरक की तलाशी ली तो आरोपी के पास से मोबइल फोन बरामद किया गया। आरोपी पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश में दो लोगों ने हथियारों से लैस होकर किया जानलेवा हमला, गंभीर घायल
बठिंडा. पुरानी रंजिश को लेकर कोटफत्ता में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें कोटफत्ता पुलिस के पास बलविंदर सिंह वासी कोटफत्ता ने शिकायत दी कि गुरदीप सिह व गुरमेल सिंह वासी कोटफत्ता के साथ उनका पुराना झगड़ा चल रहा था। इसे लेकर गत दिवस उक्त लोगों ने हथियारों से लैस होकर उनके घर के बाहर आ गए व उसे बाहर बुलाकर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ट्रक्टर-ट्राली ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर, एक नौजवान की मौत
बठिंडा. गांव कोरेआना में एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसकी बाद में अस्पताल लेकर जाते मौत हो गई। तलवंडी साबों पुलिस ने मामले में परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास सुरिंद सिंह वासी हरिआओ जिला संगरूर ने शिकायत दी कि उसका लड़का चमकौर सिंह उम्र 24 साल किसी जरूरी काम से गांव से कोरेआना की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान अवतार सिंह वासी कोरेआना तेज रफ्तार ट्रक ट्राली लेकर आया व चमकौर सिंह के मोटरसाइकिल पर टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घाय़ल व्यक्ति को अस्पताल लेकर ते रास्ते में मौत हो गई।
हरियाणा मार्का शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
बठिंडा. रामा पुलिस ने एक व्यक्ति को रामा के फिरनी गांव में 60 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है। रामा पुलिस के सहायक थानेदार गमदूर सिंह ने बताय़ा कि बलतेज सिंह वासी बुलाढ़ेवाला हरियाणा से शराब की तस्करी कर पंजाब की तरफ आ रहा था। तलाशी के दौरान आरोपी के पास 60 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई।
No comments:
Post a Comment