तरनतारन। दो व्यापारियों के परिवारों के लिए लोहड़ी त्योहार की खुशी मातम में बदल गई। लोहड़ी की शाम को यहां राष्ट्रीय मार्ग पर दुर्घटना में दो व्यापारियों की मौत हो गई। दोनों मोगा के कपड़ा व्यापारी थे और बलेरो गाड़ी से जा रहे थे। उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ टकरा गई। इससे गाड़ी में सवार दोनों व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मोगा शहर के जवाहर नगर के रहने वाले थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोगा के जवाहर नगर निवासी दो कपड़ा व्यापारी 53 वर्षीय राजिंदर कुमार और 56 वर्षीय भारत भूषण बुलेरो गाड़ी (पीबी 10 बीजेड 8711) से अमृतसर से माेगा की ओर लौट रहे थे। वे व्यापार के सिलसिले में अमृतसर शहर गए थे। शाम को दोनों वापस आ रहे थे। उनकी गाड़ी तरनतारन के गांव जौनेके पास पहुंची तो वह राष्ट्रीय मार्ग के किनारे खड़ी रेत से भरे ट्रक से टकरा गई। ट्रक खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बलेरो गाड़ी ने ट्रक के पीछे वाले हिस्से में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक गई। हादसे में बलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों व्यापारियों की मौके पर मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही थाना चोहला साहिब की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। डीएसपी रमनदीप सिंह भुल्लर और थाना मुखी यादविंदर सिंह ने बताया कि वीरवर को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment