बठिंडा के महेश्वरी चौक में लोगों से लूटपाट करने की फिराक में बैठे तीन लुटेरे नामजद, दो गिरफ्तार

बठिंडा. शहर के महेश्वरी चौक 100 फुटी रोड में राहगिरों से
लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन लोगों पर खिलाफ केस दर्ज कर दो लोगों को मौके पर
गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन पुलिस थाना सहायक थानेदार सुखमंदर सिंह ने बताया
कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि शहर में अजीत रोड से महेश्वरी चौक के बीच तीन
नौजवान लूटपाट करने के इरादे से घूम रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके
में नाकाबंदी कर तलाशी मुहिम शुरू की। इस दौरान संजीव वासी मेन रोड जिला परिषद दफ्तर
बठिंडा, विकास वासी परसराम नगर बठिंडा व राजविंदर सिंह वासी जोगी नगर बठिंडा
मोटरसाइकिल पर सवार होकर अजीत रोड में राहगिरों को लूटने के लिए घूम रहे थे। उक्त
लोगों का पीछा कर पुलिस ने विकास और राजविदर सिंह को मौके पर मोटरसाइकिल सहित
गिरफ्तार कर लिया। जबकि संजीव मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने तीनों
आरोपियों को नामजद कर फरार नौजवान को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी शुरू कर दी
है। बठिंडा में पिछले एक माह में आए दिन लोगों से हो रही लूटपाट की वारदातों को
रोकने के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर छापामारी कर रही है इसमें पिछले एक
सप्ताह में ही पुलिस एक दर्जन के करीब आपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Popular Posts
-
- पटियाला से आकर बीजेपी नेता गुरतेज ढिल्लों ने पकड़ा बठिंडा के किसानों का हाथ, पुराना अवॉर्ड रद्द कर दोबारा अवॉर्ड पास करके पर्याप्त मुआ...
-
-
Bathinda Leading NewsPaper
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें