बठिंडा। आम आदमी पार्टी ने कैप्टन सरकार पर निकाय चुनाव जीतने के लिए मतदाता सूची में गड़बड़ी कर वोटों की संख्या बढ़ाने का आरोप लगाया है। आप विधायक प्रो. बलजिंदर कौर और रुपिंदर कौर रुबी ने पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि बठिंडा नगर निगम में जबर्दस्ती चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची में धांधली कर रही है। कांग्रेस पार्टी के लोग निकाय चुनाव जीतने के लिए वोटों का घोटाला कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक ही घर में 85 वोटर बना दिए हैं।
मतदाता सूची की पड़ताल करने पर स्पष्ट पता चलता है कि सूची में भारी छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने सबूत देते हुए कहा कि बठिंडा के वार्ड 10 के प्रीत नगर में एक ही घर के पते पर 80-85 मतदाताओं के नाम डाले गए है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पहले की अकाली-बीजेपी की सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर निकाय चुनावों में धांधली करके चुनाव जीतती थी, उसी के रास्ते पर चलते हुए कैप्टन सरकार इस बार के निकाय चुनाव में धांधली कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल एक ही घर में 80-90 वोट पाकर सत्ता पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा हैं।
लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई जांच नहीं की गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा यूनिक आईडेंटीफिकेशन नंबर जारी की गई हैं लेकिन इसके बावजूद इन वोटों में कोई सुधार न होना साबित करता है कि सत्ताधारी दल प्रशासन से मिलीभगत कर चुनाव जीतने की प्रयास कर रही है। बता दें कि वार्ड नंबर 10 में एक ही मकान के पते पर 85 से अधिक लोगों के वोट बनाने के मामले को मीडिया ने उठाया था। जिसकी अभी तक जांच रिपाेर्ट नहीं आई है।
No comments:
Post a Comment