बठिंडा: सरकारी डिपो पर बिकने के लिए आने वाली गेंहू को गायब कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक डिपो होल्डर पर थाना फूल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपित डिपो होल्डर की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को लिखित शिकायत देकर ग्राम पंचायत गांव फूलेवाला ने बताया कि उनके गांव में स्थित डिपो होल्डर नरदेव कुमार के पास लोगों को देने के लिए आने वाली सरकारी गेंहू में से कुछ गेंहू गायब कर उसे आगे बेचता है। जिसके चलते सरकार की तरफ से दी जाने वाली गेंहू लोगों को पूरी नहीं मिलती है। ऐसा कर आरोपित लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। पुलिस ने पंचायत की शिकायत पर आरोपित डिपो होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर शराब व लाहन बरामद
बठिंडा : जिला पुलिस ने गत शुक्रवार को विभिन्न जगहों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब व लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना नथाना के हवलदार तरसेम सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नथाना निवासी बलजिंदर सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसी तरह थाना दयालपुरा के हवलदार बलजिंदर सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जलाल में छापेमारी कर तीन पेटिया हरियाणा मार्का शराब बरामद कर आरोपित राणा सिंह निवासी गांव जलाल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना फूल के हवलदार सुखप्रीत सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव फूलेवाला में छापेमारी कर आरोपित जगसीर सिंह को 200 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया
पानी वाला खाल तोड़ा, सगे भाइयो समेत चार लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा :गांव लेहरा मोहब्बत में कुछ लोगों ने पानी वाला खाल तोड़ दिया। थाना नथाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित सगे भाइयो समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर विधवा अमनदीप कौर निवासी गांव लेहरा मोहब्बत ने बताया कि उसका उनके गांव के रहने वाले आरोपित दर्शन सिंह, उसके भाई जलौर सिंह, बिंदू सिंह व मीत सिंह के साथ खेत से निकलने वाले पानी खाल को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते आरोपित उसे अपने खेतों में खाल बनाने नहीं दे रहे थे। खाल बनवाने के लिए उसे डिप्टी कमिश्नर बठिेंडा को लिखित शिकायत दी थी। उसकी शिकायत के बाद डिप्टी कमिश्नर बठिंडा के आदेशों पर गत 22 जनवरी को नहरी विभाग के अधिकारियों ने कानूगो, तहसीलदार व भुच्चो पुलिस चौकी की अगुवाई में पानी का खाल बनवाया था। जिसे उक्त आरोपितों ने तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित दर्शन सिंह, उसके भाई जलौर सिंह, बिंदू सिंह व मीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया
बठिंडा : थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुरा मंडी से एक व्यक्ति को दड़ा सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित से पुलिस ने 1810 रुपये की नकदी बरामद की गई। जिसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। एएसआइ रवनीत सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरा मंडी निवासी हनी कुमार दड़ा सट्टा लगवाने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर आरोपित हनी कुमार को रंगे हाथाें गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल किया
बठिंडा : संगत मंडी के गांव चक रूलदू सिंह वाला में एक ट्राले ने आगे जा रहे एक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसे पिकअप गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना संगत पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अमित कुमार निवासी परसराम नगर बठिंडा ने बताया कि गत 27 जनवरी को आरोपित भगवान सिंह निवासी राजस्थान ने अपने ट्राले से आगे जा रहे एक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके कारण पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उसने उसके भाई प्रदीप कुमार जोकि मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसा गांव चक रूलदू सिंह वाला के पास हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया
बठिंडा :थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित से चोरी का एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपित को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि उसके साथियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके। एएसआइ अक्ष्य कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बठिंडा के साई नगर का रहने वाला आरोपित दलवीर सिंह मोटरसाइकिल चोरी करने का आदि है। अगर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएं, तो उसे चोरी के बाइक बरामद हो सकते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित दलवीर सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से बिना नंबर प्लेट वाला एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जोकि उसने चोरी किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेटे व भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के घर में दाखिल हाेकर तोडफोड़ की
बठिंडा :परिवारिक विवाद के चलते गांव चक राम सिंह वाला में एक व्यक्ति ने अपने बेटे व भाई के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के घर में दाखिल हाेकर तोडफोड़ की और मौके से फरार हो गए। थाना नथाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित पति समेत तीन पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में परमजीत कौर पत्नी भजन सिंह निवासी गांव चक राम सिंह वाला ने बताया कि उसका अपने पति व उसके परिवार वालों के साथ घरेलू विवाद चल रहा है। जिसके चलते वह अपने पति से अलग घर में रहती है। गत 19 जनवरी को उसका पति भजन सिंह, बेटा जंटा सिंह व देवर जगसीर सिंह निवासी गांव चक राम सिंह वाला जबरदस्ती उसके घर में दाखिल हुए और तोड़फोड़ करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने घर में लगे शीशे भी तोड़ दिए और बाद में मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कृष्ण कांनटीनेंटल हाेटल के मालिक का सोने का कड़ा चोरी
बठिंडा: शहर के कृष्ण कांनटीनेंटल हाेटल के मालिक का सोने का कड़ा चोरी हो गया। एक्योप्रेशर करने आए युवक ने ही कड़ा चोरी किया था, जोकि आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित पर चोरी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर विवेक मित्तल निवासी माल रोड बठिंडा ने बताया कि आरोपित मौड मंडी वासी जतिंदर सिंह एक्योप्रेशर का काम करता है। गत 28 जनवरी को उसने आरोपित को एक्योप्रेशर करवाने के लिए अपने होटल के दफ्तर में बुलाया था। जब आरोपित उसकी एक्योप्रेशर कर रहा था, तो उसने अपना 14 ग्राम वाला सोने का कड़ा हाथ से उतारक टेबल पर रख दिया था, जिसे आरोपित बड़ी चलाकी से चोरी कर अपने पास रख लिया। जब वह एक्योप्रेशर करने के बाद चला गया और उसने अपना कड़ा तलाश किया, तो वह गायब था। जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो उक्त घटना कैद थी। जिसके बाद आरोपित को पकड़कर उसे चोरी किया सोने का कड़ा बरामद कर लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
अदालत से गैरहाजिर रहने वाली एक महिला के खिलाफ केस दर्ज
बठिंडा। थाना फूल पुलिस ने अदालत से गैरहाजिर रहने वाली एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत के आदेशों पर की है। मामले की जानकारी देते हुए हवलदार सुखप्रीत सिंह ने बताया कि रवनीत सिंह ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास फूल की अदालत में गांव मलूका की रहने वाली आरोपित महिला अनमोलप्रीत कौर भुल्लर के खिलाफ एक मामला दायर है। उस मामले की सुनवाई के लिए अदालत की तरफ से कई बार आरोपित युवती को समन भेजकर निजी तौर पर पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन युवती ने अदालत के आदेशों को नहीं मानते हुए वह लगातार अदालत की पेशी से गैरहाजिर रही। इसके चलते अदालत ने युवती अनमोलप्रीत कौर के खिलाफ केस दायर करने के आदेश पुलिस को दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में 12 लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा : जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है। सभी मामलों में ज्यादातरह मारपीट की वजह पुराना झगड़ा है। संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी मामले में आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर राजेश कुमार निवासी एसएएस नगर बठिंडा ने बताया कि उसका आरोपित अजय अमन निवासी हंस नगर बठिंडा व पिंका निवासी परसराम नगर बठिंडा के साथ पैसे लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते गत 21 जनवरी को दोनों आरोपितों ने उसे प्रताप नगर में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना थर्मल पुलिस को भी शिकायत देकर जगदेव सिंह निवासी गुरु गोबिंद सिंह ने बताया कि गत 27 जनवरी को आरोपित लवप्रीत सिंह निवासी गुरू गोबिेंद सिंह नगर बठिंडा व गुरशरण सिंह निवासी दाना मंडी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बीच रास्ते में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस को शिकायत देकर गांव भोखड़ा निवासी हरभगवान सिंह ने बताया कि उसका आरोपित जगसीर सिंह निवासी भोखड़ा के साथ पुराना विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में गत 22 जनवरी को आरोपित ने उसे जान से मार देने की नीयत से उसपर लोहे की राड़ से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए उसे मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित जगसीर सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके अलावा थाना सदर बठिंडा पुलिस ने गांव विर्क कलां में दो पक्षों में हुए विवाद में तीन महिलाओं समेत कुल छह लोगों पर क्रास मामला दर्ज किया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि पहले पक्ष के गुरदीप सिंह ने शिकायत देकर बताया कि आरोपित जसप्रीत कौर व उसके दोनों बेटे यादविंदर सिंह व लाभबिंदर सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया, जबकि दूसरे पक्ष की जसप्रीत कौर ने भी आरोपित निर्मल सिंह, जसवीर कौर, प्रीत कौर पर उसके साथ मारपीट करने के आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर छह लोगों पर क्रास केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
-----
No comments:
Post a Comment