बठिडा: नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही जिले में नगर निगम, नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को पहले दिन विभिन्न पार्टियों के 52 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। शनिवार को छुट्टी होने के कारण दफ्तरों में केवल नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक ही दिखाई दे रहे थे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रत्याशी के अलावा उसके साथ एक व्यक्ति को जाने की इजाजत थी।
पहले दिन बठिडा नगर निगम के लिए अधिकतर शिरोमणि अकाली दल व आजाद प्रत्याशी ही नामांकन पत्र दाखिल करते दिखाई दिए। बतां दे जिले भर में कुल 224 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है।
यहां-यहां हुआ नामांकन
- स्टेशन नामांकन
- बठिडा नगर निगम 31
- भाई रूपा नगर पंचायत 1
- कोट फत्ता नगर पंचायत 1
- भुच्चो मंडी नगर कौंसिल 2
- गोनियाना नगर कौंसिल 2
- कोटशमीर नगर पंचायत 2
- मौड़ नगर पंचायत 3
- मेहराज नगर पंचायत 10
कोठा गुरु, मलूका, रामा मंडी लहरा मोहब्बत, नथाना तथा संगत नगर कौंसिल एवं नगर पंचायतों के लिए पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपने कागज दाखिल नहीं किए।
तीन फरवरी तक भरे जा सकेंगे नामांकन पत्र
जिला चुनाव अधिकारी बी श्रीनिवासन ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि तीन फरवरी तक है। नामांकन पत्रों की पड़ताल चार फरवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि पांच फरवरी रहेगी। इसी तारीख को ही उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलाट किए जाएंगे। उम्मीदवारों की ओर से चुनाव प्रचार 12 फरवरी को शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा। मतदान का कार्य 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम के 4 बजे तक रहेगा जबकि मतगणना 17 फरवरी को होगी। निगम, कौंसिल व नगर पंचायतों के इन चुनावों के लिए 17 अधिकारियों को रिटर्निंग अफसर तथा इतने ही अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें