बठिडा: शहर के पाश एरिया माडल टाउन फेज-1 स्थित दुर्गा मंदिर के बाहर शुक्रवार देर शाम दो झपटमार पावर हाउस रोड निवासी टीचर पूनम बांसल का पर्स झपटकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर माडल टाउन पुलिस चौकी ने शुरू कर दी है।
पुलिस को दशमेश पब्लिक स्कूल की टीचर पूनम बांसल ने बताया कि गत शुक्रवार को वह अपनी सहयोगी टीचरों के साथ दुर्गा मंदिर आटो में जा रही थी। जैसे ही वह मंदिर के पास आटो से उतरने के बाद पर्स से पैसे निकालकर आटो वाले को देने लगी, अचानक पीछे से एक स्कूटी सवार दो युवक आए और उसका पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में 1200 के करीब नकदी, एक मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज थे। टीचर के अनुसार झपटमार ग्रे रंग की स्कूटी पर सवार थे।
कोटड़ां कलां में छोटी नहर से मिली लड़की की लाश
भीखी । पुलिस को पास के गांव कोटड़ा कलां में छोटी नहर में से एक नौजवान लड़की की लाश बरामद हुई है। थाना मुखी बलविदर सिंह ने कहा कि उन्हें कोटड़ा कलां की छोटी नहर में लड़की की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। लड़की ने काले रंग की जीन पहनी हुई है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त और मौत के कारणों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिल्ली मोर्चे में बीमार हुए लखमीरवाला के किसान की मौत
मानसा। गांव लखमीरवाला के किसान हरमिंदर सिंह की दिल्ली धरने दौरान बीमार होने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। वह करीब 22 दिन से दिल्ली टिकरी बार्डर पर आंदोलन में शामिल था। हरमिदर सिंह 26 जनवरी को ठंड लगने से बीमार हो गया था। गांव के कुछ साथी उसे 27 जनवरी को गांव ले आए। मानसा के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। पैतृक गांव लखमीरवाला में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक किसान के पास डेढ़ एकड़ जमीन है और सिर पर 10 लाख रुपये का कर्ज। किसान नेताओं व गांव वासियों ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार की मदद की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें