अमृतसर. एक परिवार ने अपने ही हाथों से अपनी ही बेटी का सुहाग उजाड़ दिया। दामाद को पहले अगवा किया और उसके साथ मारपीट की। फिर जहरीला इंजेक्शन लगाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात पंजाब के अमृतसर जिले के गांव पंधेर कलां में अंजाम दी गई। युवक का कसूर था कि उसने आरोपी की बेटी से प्रेम विवाह किया था।
थाना प्रभारी मनतेज सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पंधेर कलां निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उसका शव कूकेवाली गांव में ईंटों के भट्ठे पर मिली। बाजू पर टीके का निशान था और एक सिरिंज भी पास में पड़ी थी। मृतक के भाई राजू ने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने उसके भाई का अपहरण करके जहरीले टीका लगाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है।
पुलिस ने महदीपुर गांव निवासी जगीर सिंह, उसके दो बेटे गुरप्रीत सिंह, मलकीयत सिंह, उसके भाई कश्मीर सिंह और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में राजू ने बताया कि गुरप्रीत सिंह उसका बड़ा भाई था, वह फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर रूपिंदर कौर के पास बतौर ड्राइवर नौकरी करता था। कुछ साल पहले गुरप्रीत सिंह के महदीपुर गांव निवासी जगीर सिंह की बेटी हरप्रीत कौर से प्रेम संबंध बन गए।
22 नवंबर 2020 को की थी शादी
हरप्रीत कौर के पिता और भाइयों की महदीपुर बस अड्डे पर साइकिल पंक्चर की दुकान है। गुरप्रीत और हरप्रीत ने शादी करने की ठान ली थी, लेकिन दोनों के रिश्ते से हरप्रीत का परिवार सहमत नहीं था। इसलिए हरप्रीत कौर ने 22 नवंबर 2020 को अपने परिवार की इच्छा के विपरीत जाते हुए गुरप्रीत से शादी रचा ली थी। जब इस बारे में आरोपियों को पता चला तो वह रंजिश रखने लगे। कई बार गुरप्रीत सिंह को जान से मारने की धमकियां भी मिलीं ।
राजू ने बताया कि वह गुरप्रीत को अकसर बस अड्डे तक छोड़ने जाया करता था। जगीर सिंह के बेटों ने कई बार रास्ता रोककर मारने की कोशिश भी की, लेकिन वह किसी तरह बच निकलता था। गुरप्रीत घर लौटने पर बताया करता था। शनिवार को उनका रिश्तेदार सतनाम सिंह किसी की बाइक से गुरप्रीत सिंह को फतेहगढ़ चूड़ियां रोड की तरफ छोड़ने जा रहा था। रास्ते में इनोवा में सवार कुछ युवक आए और जबरदस्ती गुरप्रीत सिंह को इनोवा में बैठाकर ले गए। घटना के बारे में पता चलते ही परिवार ने गुरप्रीत सिंह की तलाश शुरू कर दी। शाम होने पर उसका शव मिला।
No comments:
Post a Comment