बठिडा: रविवार से देशभर में शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के चलते सरकारी अस्पतालों में तीन दिन कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण नहीं होगा। केवल निजी अस्पतालों में ही यह टीकाकरण होगा। सेहत विभाग की तरफ से टीकाकरण के लिए बनाई गई टीमों की ड्यूटी अगले तीन दिन के लिए पल्स पोलियो मुहिम में रहेगी। इस कारण तीन दिन तक टीकाकरण को बंद रखा जाएगा।
विभाग की तरफ से जिले के 12 सेंटरों पर 1200 हेल्थ वर्करों को हर रोज कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन हररोज 200 से 300 ही हेल्थ वर्कर ही टीका लगवा रहे हैं। इसके चलते पूर्व 12 दिन में 2300 के करीब हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लग सकी है। इस रफ्तार के अनुसार पहले चरण के टीकाकरण को पूरा करने के लिए डेढ़ से दो माह का समय लग जाएगा।
शनिवार को 57 लोगों ने लगवाया टीका
शनिवार को भी बठिडा जिले के दो प्राइवेट व एक सरकारी अस्पताल में 57 लोगों ने ही टीकाकरण करवाया। इसमें दिल्ली हार्ट अस्पताल में 39, मैक्स अस्पताल में 13 व एम्स बठिडा में पांच लोगों ने टीका लगवाया।
जिले में 1,53,088 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियोरोधी दवा
जिला टीकाकरण आफिसर डा. मीनाक्षी सिगला ने बताया कि दो फरवरी तक केवल निजी अस्पतालों में ही टीकाकरण होगा। वहीं तीन दिन तक चलने वाली पल्स पोलिया मुहिम के तहत जिले में पांच साल तक के 1 लाख 53 हजार 88 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 698 पोलियो बूथ, 32 ट्रांजिट पोलियो बूथ, 29 मोबाइल टीमें व 1255 डोर टू डोर टीमों को गठन किया गया है। कुल 2740 वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment