रामा मंडी.शहर के रेलवे बाज़ार से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने का समाचार प्राप्त हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति बेसुध हालत में रेलवे बाजार में पड़ा हुआ था जिसकी सूचना आसपास के लोगों के द्वारा हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी को दी गई जिसके बाद संस्था के टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को सिविल अस्पताल तलवंडी साबो ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है जिसके चलते शव को अगले 72 घंटो के लिए सिविल अस्पताल तलवंडी साबो की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
फोटो.मृतक व्यक्ति का शव।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 7 हजार रूपये लड़कियों के खाते में जमा करवाये
बठिंडा. समाजसेवी व धार्मिक संस्था श्री हनुमान सेवा समिति ने जरूरतमंद व गरीब परिवार की लड़कियों के खाते में 7 हजार रुपये जमा करवाये। समिति के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी ने बताया कि बठिंडा की पूर्व ए.डी.सी साक्षी साहनी द्वारा प्रेरित होकर डी.सी.पी.ओ रवनीत कौर के सहयोग से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत वर्ष 2017 में खोले गए बैंक खातों में एक हजार रुपये प्रति खाते के हिसाब से 7 गरीब व जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों के बैंक खातों में 7 हजार रुपये बठिंडा के विभिन्न दानी सज्जनों के सहयोग से जी. टी. रोड स्थित पंजाब नैशनल बैंक की ब्रांच में जमा करवाए गए। समिति के सदस्यों व लड़कियों के परिवारों द्वारा दानी सज्जन ज्योति पत्नी मनोज अरोड़ा, एच.पी.एस गोयल, लवली मंगला, संजीव जिंदल, वरजिन्दर मित्तल, प्रेम गर्ग, विनोद सोमानी, राजिंदर मेहता, ओ.पी. माहेश्वरी, बिंदर मित्तल, दर्शन कांसल का आभार प्रकट किया।
आसरा सोसायटी ने हररायपुर सरकारी गोशाला मे गुड़ , चोकर नमक भेजा
बठिंडा: समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की और से गांव हकरायपुर में स्थित सरकारी गोशाला में रह रहे गोवंश के लिए दानी सज्जन मोनू गोयल ने 195 किलो नमक, संस्था की और से 100 किलो गुड़ और गोवर्धन गोपाल की तरफ से 20 किलो गुड़ , दिनेश बस्सी की तरफ से 5 किलो गुड़ और गुरशरण सिंह लाली ने 50 किलो चोकर उक्त गोशाला में गोवंश के लिए भेजा गया। संस्था संस्थापक रमेश मेहता, सदस्य परमजीत मेहता ने दानी परिवारों का इस नेक काम के लिए धन्यवाद किया। इस मौके सरताज सिंह, जसवंत सिंह आदि ने सहयोग दिया।
फोटो -गोशाला के लिए इकट्ठा किया दान रवाना करते संस्था के सदस्य व दानी सज्जन।
No comments:
Post a Comment