पटियाला। बनूड़ थाना इलाके में गोवा की तर्ज पर होटल में चल रहे कैसिनों पर रेड करते हुए मोहाली ओकू की टीम ने 76 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। यहां पर पिछले कुछ महीनों से होटल में कैसिनों चल रहा था, जिसकी सूचना मिलने के बाद आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओकू) ने यह कार्रवाई की है। इस कैसिनों को यूथ कांग्रेस का पूर्व नेता व राजपुरा का मेहता ग्रुप के अलावा अन्य लोग चला रहे थे। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि न्यू लाइफ होटल कम मैरिज पैलेस में यह रैकेट चल रहा था।
पकड़े गए लोगों में 66 पुरूष, जबकि 10 लड़कियां हैं। यहां पर एक तरफ आनलाइन कैसिनों चलता था, वहीं दूसरी तरफ डांसरों को नचाते हुए कैसिनों खेलने के लिए लोगों की भीड़ जुटती थी। इस गिरोह को पकड़ने के लिए ओकू के इंचार्ज कुंवर विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डीएसपी जसकीरत सिंह की सुपरविजन में टीम ने रेड की थी। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
सादी वर्दी में भेजी गई थी पुलिस
पुलिस के अनुसार आरोपित होटल के मालिक परमजीत सिंह पम्मा ने आरोपितों के साथ डील की थी कि यह लोग तीन दिन के लिए एक लाख 25 हजार रुपए उसे पैसा देंगे। यह गिरोह सप्ताह के तीन दिन शुक्रवार से लेकर रविवार तक कैसिनों का खेल खेलते थे।
इसकी सूचना मिलने के बाद ओकू के अधिकारियों ने सादी वर्दी में मुलाजिम भेजे थे, इस टीम को हैंडल डीएसपी जसकीरत सिंह कर रहे थे। टीम ने शुक्रवार को ही इस पर वर्किंग शुरू कर दी और पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद रविवार सुबह करीब पांच बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ रेड करते हुए सभी आरोपितों को काबू कर लिया।
लड़कियों से करवाते थे देह व्यापार का धंधा
लड़कियों से यह गिरोह बार टेंडर, डांसर व देह व्यापार करवाते थे। कैसिनों खेलते हुए शराब के नशे में चूर लोगों को लड़कियां तक मुहैया करवाई जाती थी। इस कार्रवाई के दौरान 10 महिलाओं के अलावा 66 पुरूष, करीब 8 लाख 42 हजार रुपये की नकदी, 47 वाहन और शराब की 40 बोतलें बरामद हुई है। इन सभी आरोपितों को कल अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment