बठिंडा। गांव भगता भाईका में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने घुसकर महिला से मारपीट करते हुए उसे धमकियां दी। वहीं घर से दो लाख रुपये की नकदी, एक लाख रुपये के सोने के गहने भी चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं घर को अाग लगाकर जलाने की कोशिश की। थाना दयालपुरा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर 30 अज्ञात समेत कुल 33 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर भूपिंदर सिंह निवासी गांव भगता भाईका ने बताया कि आरोपित बेअंत सिंह ने उसे 20 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसकी एवज में उसने आरोपित की जमीन का बेआनामा लिखवाकर अपने पास रखा हुआ है। आरोपित अब ना तो उसके पैसे वापस कर रहा। वहीं बिना पैसे दिए अपनी जमीन के कागजात उसे लेना चाहता है। इसी रंजिश के चलते गत 29 जनवरी को आरोपित बेअंत सिंह, उसकी पत्नी मारूति कौर और 30 अज्ञात लोग उसके घर में दाखिल हुए और उसकी मां राजिंदर कौर को धमकियां दी। वहीं उसके घर से दो लाख रुपये की नकदी, एक लाख रुपये के सोने के गहने चोरी कर ले गए। वहीं जाते समय घर को आग लगाकर सबूत खत्म करने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, एक फरार
बठिंडा। जिला पुलिस ने गत शनिवार को विभिन्न जगहों से 4850 नशीली गोलियां, 100 लीटर लाहन, 22 लीटर अवैध शराब व 31 बोतल देसी शराब बरामद कर सात नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें छह आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना नथाना के एसआइ गुरिंदर सिंह के मुताबिक पुलिस टीम ने गांव लेहरा सोधा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दाैरान पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गांव डिख को रोककर उसके सामान की तलाशी ली, तो उसके पास से 4500 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित को मौेके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना मौड़ के एएसआइ गुरमेल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव संदोहा से आरोपित सुरजीत सिंह को 350 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना नेहियांवाला के एएसआइ देसराज ने गांव बलाहड़ महिमा से स्कूटर सवार आरोपित बोझड सिंह को 17 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। थाना सिटी रामपुरा के हवलदार जगदेव सिंह ने गांव लेहरा धुरकोट से 9 बोतल अवैध देसी शराब बरामद कर आरोपित मानक सिंह निवासी गांव लेहरा धुरकोट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के हवलदार जगदीप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कराड़वाला से आरोपित हरदीप सिंह को पांच लीटर अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना बालियांवाली के एएसआइ चमकौर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपित पप्पी सिंह को 100 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ गुरमेज सिंह ने गांव कोटगुरु से आरोपित बीरा सिंह को 22 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
----------
खेतों में घुसकर व्यक्ति पर किया हमला व सामान किया चोरी
बठिंडा। गांव भूंदड़ में एक दर्जन लोगों ने गांव के एक व्यक्ति के खेत में दाखिल होकर उसपर हमला किया और उसके खेत में बने कमरे को तोड़कर वहां पर पड़ा सामान चोरी कर ले गए। थाना बालियांवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर दो महिलाओं समेत कुल 10 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर गुरदेव सिंह निवासी गांव तपा जिला बरनाला ने बताया कि गांव भूंदड़ में उसके खेत है। गत 29 जनवरी को वह अपने खेतों में आया हुआ था। इस दौरान आरोपित मनप्रीत सिंह, बिरछपाल सिंह, उसकी पत्नी परमजीत कौर, बेटा जीवन सिंह, पलविंदर कौर समेत चार अज्ञात लोग डांगा सोटिया व मारू हथियार लेकर उसके खेत में दाखिल हुए और उसपर हमला कर दिया। वहीं उसके खेत में बना कमरा तोड़कर वहां से एक मंजा, एक गैस सिलेंडर, बर्तन, बिजली की तारों के अलावा ईंट पत्थर आदि चोरी कर ले गए। जिसकी वजह पुराना विवाद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
------
No comments:
Post a Comment