पंकज महेशवरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते सरुप सिंगला। फोटो-सुनील
बठिंडा. नगर
निगम चुनाव बठिंडा में वार्ड नंबर 34 से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार पंकज
महेश्वरी के पक्ष में शिअद के बठिंडा शहरी क्षेत्र से पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला
ने चुनाव प्रचार किया। इस दौरान सरुप सिंगला ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शहर का विकास नहीं करवाया बल्कि शहर में अवैध कैसीनों
व बार के साथ जुए के अड्डे बनाने का काम किया है। यहां शहर के लोग अपनी मेहनत की जमा पूंजी खराब करने में लगे हैं। शहर में सैकड़ों अवैध इमारते बनाई जा रही है लेकिन इसमें नगर निगम से लेकर जिम्मेवार लोग अपनी जेब भरनें में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि अकाली दल ने अपने कार्यकाल में दर्जनों विकास प्रोजेक्ट शहर में शुरू किए लेकिन कांग्रेस ने आते ही फंड बंदकर योजनाओं को भी बंद कर दिया। इसमें अकाली दल साल 2022 में राज्य में सरकार बनाने जा रही है व शहर की नगर निगम में भी अकाली दल का फिर से मेयर बनने जा रहा है।
इसके बाद शहर का विकास फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने लोगों को कांग्रेस के झूठे वायदों से सतर्क रहने व उन पर फिर से विश्वास नहीं करने की अपील की वही पंकज महेश्वरी को वार्ड नंबर 34 से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। वही पंकज महेश्वरी ने कहा कि वार्ड में वह घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुन रहे हैं व चुनाव जीतने के बाद इन सभी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा।
फोटो सहित-बीटीडी-
No comments:
Post a Comment