बठिंडा. सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से राष्ट्रीय पल्स पोलियो मुहिम के पहले चरण का अगाज यू.पी.एच.सी. बेअंत नगर से किया गया। इस मुहिम की शुरुआत सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की तरफ से बच्चों को पोलियो बूदें पिलाकर की गई। जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने भी बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाई। इस मौके डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज पहले राउंड के अंतर्गत पूरे देश में बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाईं जा रही हैं। उन्होंने बताया कि भारत पोलियो मुक्त देश है लेकन इसके साथ लगते कुछ देशों में अभी भी पोलियो केस सामने आ रहे हैं। इन देशों के नागरिक भारत में समय-समय पर आते है जिस कारण हर साल नेशनल राउंड के अंतर्गत 0 से 5 साल की उम्र के सभी बच्चों को पोलियो की बूंदे देश में पिलाई जाती है। इस पोलियो की नामुराद बीमारी पर जीत बरकरार रहे इसलिए बच्चों के माँ बाप से अपील है कि घर के नज़दीक के पोलियो बूथ पर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक ज़रूर पिलाए व एक भी बच्चा पोलियो बूँद से वंचित नहीं रहे। यदि बच्चा बीमार है उसे दस्त लगे हों या रुटीन की कोई भी दवाई की खुराक ली हो तो भी आज के दिन यह पोलियो की ख़ुराक बच्चों को ज़रूर पिलाने के लिए सेंटर में जाए। जिला टीकाकरन अफ़सर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि पल्स पोलियो मुहिम के अंतर्गत पूरे जिले को कवर करने के लिए शहरों, गांवों व कस्बों में 698 पोलियो बूथ लगाए हैं। बसें और रेलगाडी में सफ़र कर रहे बच्चों के लिए 32 ट्रॉजिट बूथ और दूर दराज के भट्टों, इंडस्ट्री और सैलर आदि में मौजूद बच्चों के लिए 29 मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है। पहले दिन पोलियो बूथ और अन्य अगले दो दिन बाकी रहते बच्चों को घर से घर जा कर टीमें से तरफ से पोलियो बूदें पिलाईं जाएंगी। इस मौके अर्बन नोडल अफ़सर डा. पामिल बांसल, डिप्टी मांस मीडिया अफ़सर कुलवंत सिंह, प्रोजैक्सनिस्ट केवल कृष्ण, बी.सी.सी. नरिन्दर कुमार भदौड़िया, एस.आई हरजीत सिंह के इलावा यू.पी.एच.सी. बेअंत नगर के मैडीकल अफ़सर डा हसन सरदार सिंह, फार्मेसी अफ़सर दर्शन कुमार, एल.एच.वी. मलकीत कौर, ए.एन.एम. हरजिन्दर कौर, परमजीत कौर, और आशा वर्कर उपस्थित थे।
फोटो
सहित-बीटीडी-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें