बठिंडा. बठिंडा के तलवंडी रोड़ पर गांव केलेबान्दर के समीप पानी के खाल में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक गत 25 जनवरी से लापता था व परिजन उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन उसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली। मृतक ट्रक ड्राइवर था व लापता होने से पहले उसका ट्रक रामपुरा के पास मिला था। इस बाबत शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर मनिक गर्ग, अंकित कुमार, निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे। संस्था वालंटियर ने पुलिस चौंकी कोटशमीर इंचार्ज चिमन लाल को सूचित कर मौके पर बुलाया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर संस्था सदस्यों ने शव को पानी के खाल से बाहर निकाला तथा शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। संस्था ने अपने सक्रिय नेटवर्क के जरिए कुछ ही देर में मृतक की पहचान करवा ली। मृतक की पहचान जगतार सिंह (40 वर्ष) पुत्र मेजर सिंह निवासी रामपुरा फूल के तौर पर हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक 25 जनवरी से लापता था, मृतक ट्रक ड्राइवर था तथा 25 जनवरी को मृतक का ट्रक रामपुरा नहर के समीप खड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामले सम्बन्धी कार्यवाही शुरू कर दी है। उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है या फिर आत्महत्या का मामला है इसकी जानकारी जांच पूरी होने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मिल सकेगी।
फोटो-लापता ट्रक ड्राइवर का शव नहर से बाहर निकालते नौजवान सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी।
कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल
बठिंडा. बठिंडा के गोनियाना रोड़ पर गांव गिलपत्ति के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर जगदीप सिंह गिलपत्ती तथा अंकित कुमार एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान लखवीर सिंह पुत्र बिंदर सिंह (55 वर्ष) तथा बैरी कौर पत्नी लखवीर सिंह (50वर्ष) निवासी बाजाखाना के तौर पर हुई।
No comments:
Post a Comment