बठिंडा. नगर निगम बठिंडा के 50 वार्डों में रविवार सुबह से शुरू हुए मतदान में धककेशाही, मौके पर वोटर लिस्ट जारी करने, मतदान केंद्र में दाखिल होकर मारपीट जैसी घटनाए हुई। वार्ड नंबर 43 में तो सुबह से लेकर दोपहर तक जमकर हंगामा हुआ जहां पहले पोलिंग बूथ में सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं के दाखिल होने की शिकायते मिली तो बाद में नई वोटर लिस्ट रातों-रात जारी करने को लेकर विरोधी दलों ने विरोध जता प्रदर्शन किया। इस बार के चुनावों में मतदान केंद्रों में सुबह से ही लंबी लाइने लग गई थी। उम्मीदवार से लेकर समर्थक लोगों को कारों, थ्रीव्हीलरों व रिक्शों में बिठाकर मतदान केंद्र तक लेकर आते दिखे तो कई इलाकों में वाहनों में प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के बैनर, पोस्टर व झंडे लगे वाहनों में मतदाताओं को लुभाने व उनकी खातिरदारी का सिलसिला पूरा दिन जारी रहा। वोटिंग के दौरान अधिकतर वार्डों में वोट खरीदने का सिलसिला भी देखने को मिला। एक वोट एक हजार से दो हजार रुपए में खरीदने के आरोप लगे। लाइन पार इलाके में स्थित वार्ड नंबर 43 में तो सुबह साढ़े दस बजे ही हंगामा हो गया।
इस दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार ने अकाली दल के उम्मीदवार व समर्थकों पर हाथों पाई व मारपीट के आरोप लगाए तो वही वार्ड नंबर 44 में अकाली दल के उम्मीदवार ने कांग्रेस पर पोलिंग बूथ में बैठे दो वर्करों को जबरन उठाकर ले जाने के आरोप जड़े। इसी दौरान सर्वाधिक विवाद वार्ड नंबर 43 में देखने को मिला जहां पहले कांग्रेस प्रत्याक्षी के पति की तरफ से मतदान केंद्र में दाखिल होने को लेकर अकाली दल ने विरोध जताया व मामला हाथोंपाई तक पहुंच गया। वही बाद में सभी विरोधी दलों ने मिलकर आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 43 में 167 नंबर बूथ में 250 के करीब नए वोट बनाकर रातों-रात नई वोटर लिस्ट जारी कर दी गई। इसमें अकाली दल, भाजपा, आप व आजाद उम्मीदवारों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि सत्ताधारी कांग्रेस चुनावों में जमकर धांधली कर रही है। जिन वार्डों में उनके उम्मीदवार हार रहे हैं वहा जिला प्रशासन व प्रोजाइडिंग अफसरों के साथ मिलीभगत तक रातों रात लिस्टे जारी की जा रही है जबकि इससे पहले कहा गया था कि फरवरी 2020 तक जारी वोटर सूची के आधार पर ही मतदान होगा व नए वोट इस बार के चुनाव में शामिल नहीं किए जाएंगे।
आजाद उम्मीदवार मोनिका शर्मा ने कांग्रेस पर धक्केशाही करने व सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मतदान रोकना पड़ा। मामला गंभीर होता देख एसएसपी भुपिंदर सिंह विर्क को मौके पर पहुंचना पड़ा व उन्होंने मामले में समुचित कारर्वाई का आश्वासन देकर मतदान को फिर से शुरू करवाया। इसके अलावा बठिंडा में दाना मंडी, बीडीए दफ्तर के पोलिंग सेंटरों में मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उनकी वोट पहले ही किसी ने डाल दी है। इसमें दाना मंडी में बने बूथ में दो महिलाओं का कहना था कि वह दोपहर बाद जब पोलिंग बूथ में वोट डालने के लिए गई तो वहां हाजिर अधिकारियों ने बताया कि उनके नाम की वोट का पहले भुगतान हो चुका है। इस तरह की शिकायते शहर के अधिकतर बूथों में सामने आई है।
No comments:
Post a Comment