बठिंडा. नगर निगम चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने सभी नियमों को ताक पर रखकर शराब के साथ पैसे बांटने का सिलसिला जारी रखा। इसके चलते जिला चुनाव अधिकारियों के पास विभिन्न स्थानों से शिकायते भी पहुंची। वही थर्मल थाना के अधीन आते मलोट रोड नजदीक खेता सिंह बस्ती वार्ड नंबर 50 से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार व उसके समर्थक पर केस दर्ज कर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि वह चुनाव आचार संहिता की अवहेलना कर वार्ड में लोगों को शराब वितरित कर रहा था। इसमें पुलिस ने उसके पास हरियाणा मार्का शराब की 23 बोतल बरामद होने का दावा भी किया है। थर्मल पुलिस के सहायक थानेदार नवयुगदीप सिंह ने बताया कि उनके पास सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 50 से आजाद तौर पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार नछत्तर सिंह व उसके समर्थक हंस राज वासी कच्ची कालोनी बैकसाइड क्वार्टर नंबर तीन चुनावों के दौरान लोगों को शराब वितरित कर रहा है। मौके पर पुलिस टीम ने करीब 23 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ उम्मीदवार के समर्थक हंस राज को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी के तौर पर उम्मीदवार नछत्तर सिंह को भी केस में नामजद किया गया है।
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया पुलिस कर्मी पर
केस
बठिंडा. गांव कराड़वाला में दो मोटरसाइकिलों की भिड़त में एक
व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें सदर रामपुरा पुलिस के पास सोना कौर पत्नी मलकीत सिंह
वासी बुग्गर ने शिकाय़त दर्ज करवाई है कि उसका पति मलकीत सिंह उम्र करीब 40 साल
अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कराड़वाला की तरफ जा रहा था कि इसी दौरान थाना
फूल में तैनात पुलिस कर्मी रंजीत सिंह सामने से तेज गति में मोटरसाइकिल लेकर आया व
उन्हें टक्कर मार दी जिसमें मलकीत सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे मेडिकल
कालेज फरीदकोट रैफर किया गया जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला के
बयान पर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment