बठिंडा से चंडीगढ़ व बठिंडा से अमृतसर तक 6 लेन रोड तैयार होने के बाद अब बठिंडा डबवाली एनएच-54 को 6 लेन करने को मंजूरी मिल गई है।
बठिंडा से डबवाली तक 27.65 किलोमीटर लंबा रोड, जोकि वर्तमान में करीब 83 फीट चौड़ा है, को 200 फीट किया जाना है, जिसके लिए करीब 5 गांवों में करीब 14.02 हेक्टेयर यानी की करीब 26.44 एकड़ जमीन एक्वायर होनी है जिसके लिए एसडीएम आफिस ने मुआवजा तय कर दिया है। हालांकि इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है तथा कुछ जमीन मालिकों को मुआवजा अवार्ड भी करने की जानकारी मिली है।
वहीं नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने जमीन एक्वायर करने की कार्रवाई के प्रोसेस को शुरू कर दिया है तथा काम को भी कांट्रेक्टर को अवार्ड किया जा रहा है जो बहुत जल्द किसी भी समय अगले कुछ माह में शुरू हो सकता है। इस रोड को पूरा करने का समय 24 माह रखा गया है। बठिंडा डबवाली तक 6 लेन रोड होने के बाद यह सड़क आगे सिरसा व हिसार रूट से होकर दिल्ली तक जुड़ेगी।
अगस्त 2020 को गजट में जमीन एक्वायर करने संबंधी नोटिफिकेशन होने के बाद नवंबर 2020 में मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ एनएचएआई ने रोड कांट्रेक्ट अवार्ड होने के साथ अगले कुछ माह में इसका निर्माण शुरू करवाने की बात कही है। 6 लेन रोड को पूरा करने का समयकाल निर्माण शुरू होने के बाद 24 माह रखा गया है।
एसडीएम आफिस ने सुनाया अवार्ड, एनएचएआई कर रही कार्रवाई
नवंबर 2020 में केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री आफ रोड ट्रांसपोर्ट द्वारा बठिंडा से डबवाली तक 27 किलोमीटर एरिया में 5 गांवों में करीब 26.44 एकड़ जमीन एक्वायर करने की अधिसूचना जारी करने के बाद इस जमीन के लिए मुआवजा तय करने की कार्रवाई पूरी की गई। जिसमें एसडीएम आफिस ने हाल ही में जमीन का अवार्ड तय किया है।
हालांकि अवार्ड का खुलासा एसडीएम आफिस ने नहीं किया है। वहीं अवार्ड जारी करने के साथ ही एनएचएआई ने जमीन एक्वायर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क के मध्य आने वाले लोगों को बुलाकर पैसा रिलीज करने का काम एनएचएआई करेगी।
वर्तमान में बठिंडा डबवाली रोड करीब 83 फीट चाैड़ी है तथा सड़क के दोनों तरफ करीब 117 फीट जगह सड़क के दोनों तरफ ली जानी है जिसमें काफी अधिक ग्रीन बेल्ट का नुकसान होगा। जानकारी के अनुसार कुछ जमीन मालिकों को अवार्ड की रकम अदा की गई है, लेकिन अधिकांश लोग अवार्ड रकम अधिक होने को प्रयासरत हैं।
करीब 200 लोगों को मुआवजा
बठिंडा से डबवाली तक 27 किलोमीटर लंबी सड़क 5 गांवों से होकर गुजरेगी। इसमें जोधपुरा रोमाणा, गहरी बूटर, गुरुसर सेने वाला, जस्सी बागवाली व गांव संगत कलां शामिल हैं। इन 5 गांवों में करीब 200 लोगों को मुआवजा दिया जाना है, वहीं इसमें कुछ जमीनों के अलग-अलग खसरा नंबर में एक ही व्यक्ति मालिक है।
इन पांच गांवों में 26.44 एकड़ जमीन एनएचएआई ने एक्वायर करने को प्रोसेस शुरू कर दिया है जो अगले कुछ समय में निपटाने का काम अथॉरिटी करेगी। वहीं जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने रोड निर्माण की तैयारी शुरू करते हुए काम को अवार्ड करने का प्रोसेस तेज कर दिया है। अगले तीन से चार माह में इस सड़क का निर्माण शुरू करवाना अथॉरिटी का टारगेट है तथा निर्माण से 24 माह में इसका निर्माण पूरा किया जाना है।
करीब 200 लोगों को मुआवजा
बठिंडा से डबवाली तक 27 किलोमीटर लंबी सड़क 5 गांवों से होकर गुजरेगी। इसमें जोधपुरा रोमाणा, गहरी बूटर, गुरुसर सेने वाला, जस्सी बागवाली व गांव संगत कलां शामिल हैं। इन 5 गांवों में करीब 200 लोगों को मुआवजा दिया जाना है, वहीं इसमें कुछ जमीनों के अलग-अलग खसरा नंबर में एक ही व्यक्ति मालिक है।
इन पांच गांवों में 26.44 एकड़ जमीन एनएचएआई ने एक्वायर करने को प्रोसेस शुरू कर दिया है जो अगले कुछ समय में निपटाने का काम अथॉरिटी करेगी। वहीं जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने रोड निर्माण की तैयारी शुरू करते हुए काम को अवार्ड करने का प्रोसेस तेज कर दिया है। अगले तीन से चार माह में इस सड़क का निर्माण शुरू करवाना अथॉरिटी का टारगेट है तथा निर्माण से 24 माह में इसका निर्माण पूरा किया जाना है।
No comments:
Post a Comment