बठिंडा . शनिवार को महाराजा रंजीत सिंह पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के सात विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव मिले है, वहीं बठिंडा पीआरटीसी डिपो के चार स्टाफ मेंबरों में काेरोना की पुष्टि हुई है। इसी तरह सरकारी मिडिल स्कूल लेहराखाना में एक कोरोना पाजिटिव मिला है। शनिवार को जिले के विभिन्न जगहों से कुल 61 लोगों में कोरोना संक्रमित मिले है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण जिला प्रशासन व सेहत विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी रिपोर्ट अनुसार शनिवार को जुझार सिंह नगर से एक, परसराम नगर से
एक, मौड़ मंडी से दो, रामा मंडी से एक, इंदारा मार्केट रामपुरा फूल से एक , दशमेश नगर रामपुरा फूल से एक, बीएससी सरकारी कालेज सरदारगढ़ से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। सेहत विभाग के अनुसार मार्च माह में 633 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है, जबकि 319 मरीज ठीक हुए है। शनिवार तक 1 लाख 60 हजार 941 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जबकि 10 हजार 338 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव, 9732 मरीज ठीक हुए है, तो 236 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 370 पर पहुंच गई है।
No comments:
Post a Comment