बठिंडा. पुलिस ने नशे की पूर्ति के लिए राह जाते लोगों को लूटने वाले एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने पावर हाउस रोड नजदीक मच्छी मार्केट के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रेम सिंह उर्फ नन्नू निवासी इंदर कालोनी सुनाम हाल आबाद फकीरचंद वाली गली किला रोड बठिंडा के तौर पर हुई। शनिवार को प्रेसवार्ता कर एसपी सिटी जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपित अकेला ही इन वारदातों को अंजाम देता था। इसके लिए उसने अपनी बिना नंबर प्लेट वाली काले रंगे की एक्टिवा का इस्तेमाल करता था। अब तक वह बठिंडा सिटी में 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है, जबकि यह वारदातें नशे के लिए करता था।
पुलिस अनुसार वह दो साल पहले सुनाम से बठिंडा आया था। तब से बठिंडा में ही रह रहा है। ज्यादातरह वह महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाता था। पर्स झपटने के बाद उसमें पैसे, मोबाइल फोन व अन्य इस्तेमाल होने वाली चीजें निकालकर खाली पर्स सड़कों पर फेंका देता था। वहीं मोबाइल फोन आदि को बेच देता था। मामले के जांच अधिकारी एसआई कर्मजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से एक तोले सोने का एक ब्रेसलेट व विभिन्न कंपनियों के आठ मोबाइल फोन बरामद किए है, जोकि उसने शहर के विभिन्न जगहों से छीने थे। एसआई कर्मजीत सिंह ने बताया कि बीती 19 मार्च को उन्हें सूचना मिली कि काली एक्विा सवार एक युवक सेंट जेवियर स्कूल के पास घूम रहा है, जिसकी एक्टिवा पर नंबर नहीं है। पुलिस ने माैके पर नाकाबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ में उसने 50 से ज्यादा झपटमारी की वारदातें कबूल की है।
उन्होंने बताया कि आरोपित को शनिवार को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि और वारदातों के बारे में पता किया जा सके। गौर होकि पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार झपटमारी की वारदातें हो रही थी, जिस कारण शहरवासियों में डर का माहौल था। उक्त झपटमार काले रंग की एक्टिवा पर सवार होकर महिला व युवतियों से मोबाइल, पर्स व चेन आदि झपटकार चंद ही मिनटों में फरार हो जाता था। शहर में झपटमार पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। दूसरी तरफ रोजाना हो रही अधिकतर वारदातों पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। यही कारण है कि बीते तीन माह में महानगर में पांच दजर्न से ज्यादा छोटी बड़ी वारदातें हो चुकी है। इन मोबाईल और चेन स्नैचिंग आदि की वारदातों में काली एक्टिवा सवार शख्स की संलिप्ता बताई जा रही है। पुलिस मामले में गहराई से जांच कर रही है। पुलिस को इनपुट्स मिले है कि 50 के करीब वारदातों में एक एक्टिवा सवार बदमाश का हाथ है। बहरहाल पुलिस मामले में माथा पच्ची कर रही है। पुलिस को एक आरकेस्ट्रा में काम करने वाले शख्स पर ऽा शक है। यह चिट्टा पीने का आदि है। और नशे में टल्ली होकर वाक्ये को अंजाम देता है। पहले यह शादी आदि समारोहों में महिलाओं के पर्स गायब करता था। पुलिस सूत्रों की माने तो रोजाना शहर में 2 वारदातें घिटत हो रही है। बहुत से मामलों में एफआईआर तक दर्ज नहीं होती। माडल टाउन फेस तीन में रहने वाले एक वकील के पारिवारिक सदस्य के घर से बाहर ही झपटमारी की वारदात के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। चोरी, स्नैचिंग आदि को लेकर शहर के कुछ इलाके में पुलिस ने दिबश दी है। कुछ को राउंड अप किया है।
अधिकतर मामलों में झपटमारों ने वारदात को अंजाम देने
के लिए बिना नंबर के वाहनों का प्रयोग किया है। पूर्व ढाई महीनों की बात करें तो
शहर के विभिन्न थानों के इलाकों में दो दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं, जबकि पुलिस एक भी मामले को ट्रेस नहीं कर
पाई। गत नौ मार्च को सिविल लाइन थाने के अधीन आते खद्दर भंडार वाली गली से झपटमार
एक छात्रा का मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए थे। वहीं कोतवाली के एरिया नई बस्ती में
एक स्कूटी सवार दो झपटमार एक युवती का मोबाइल छीनकर ले गए। घटना सीसीटीवी में
रिकार्ड हो गई, इसके बाद लूट के शिकार युवती के परिजनों ने
आरोपी को पकड़ने में पुलिस की मदद की।
लूटपाट और झपटमारी की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं।
महिलाओं का तो घर से निकलना मुश्किल हो गया है। दिन दहाडे लुटेरे वारदात को अंजाम
देकर फरार हो जाते हैं। रात के समय हर गली और सडक सुनसान हो जाती है। लोगों में
खौफ इस कद्र घर कर गया है कि घर से निकलते डर लगता है। पिछले तीन महीनों में ही दो
दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। अपराध के बढ़ते ग्राफ को कम करने में पुलिस
ऽा नाकाम साबित हो रही है। लुटेरे आए दिन पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के दावों की
पोल खोल रहे हैं। ज्यादातर वारदातों में झपटमार सीसीटीवी कैमरे में कैद ऽा हो चुके
हैं, लेकिन पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पा
रहे। पुलिस पर लापरवाही के आरोप इसलिए ऽा लगते हैं कि वीआइपी मामलों को पुलिस कुछ
ही पलो में सुलझा लेती है, जबकि आम लोगों
से जुडी वारदात में पुलिस मामला तक दर्ज नहीं करती है।
-बाक्स
तीन माह में हुई लूट व झपटमारी की मुख्य वारदातें
-4 जनवरी : अजीत रोड पर राजिदर कौर से दो बाइक
सवार पर्स छीनकर फरार हो गए। इसी दिन पर्स और मोबाइल छीनने की दो और वादतातें हुई।
-7 जनवरी : गांव जोधपुर में रिलायंस के
पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बहाने तीन लुटेरे सेल्समैन गुरतेज सिंह से 10 हजार लूटकर फरार हो गए।
-11 जनवरी : रात पौने 12 बजे तिकोनी के पास कुछ लुटेरे स्वीगी के
डिलीवरी ब्वाय की बाइक छीनकर फरार हो गए।
-15 जनवरी : मौड मंडी के गांव घुम्मन
कलां-कोटली कलां लिक रोड पर गुरदीप सिंह पर हमला कर उसकी कार लूटकर मानसा की तरफ
ऽाग गए।
-15 जनवरी : ऽागू रोड पर दो वेटरों को दो
लुटेरों ने लूट लिया। एक युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी और उसकी जेब से 8 हजार, साथी से 400 रु पये और दोनों के मोबाइल लूटकर फरार हो
गए थे।
-17 जनवरी : एक निजी कालेज की अध्यापिका से शिव
कालोनी में एक झपटकर पर्स लेकर फरार हो गया। उसके बैग में 10 हजार के करीब नकदी के अलावा अन्य जरूरी
दस्तावेज थे।
-18 जनवरी : थाना कैंट क्षेत्र कमला नेहरू
कालोनी के पास दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर सब्जी विक्र ेता विजय कुशला से
एक्टिवा छीन ली।
-20 जनवरी : हनुमान चौक के पास झपटमार कैलाश
गर्ग से बैग छीनकर फरार हो गया।
-29 जनवरी : पावर हाउस रोड निवासी अध्यापिका
पूनम बांसल से माडल टाउन फेस-1 में स्थित
दुर्गा मंदिर के बाहर स्कूटी सवार दो युवक उसका पर्स छीनकर फरार हो गए।
-31 जनवरी : नई बस्ती गली नंबर 2 में शाम के समय अपने परिवार के साथ पैदल जा
रही महिला से एक झपटमार ने सोने की चेन झपटकर फरार हो गया।
-1 फरवरी : शाम चार बजे अमरीक सिंह रोड पर
अध्यापिका ऽारती अपनी स्कूटी पर जा रही थी। एक बाइक सवार स्कूटी के आगे रखा पर्स
झपटकर फरार हो गया।
-1 फरवरी : रात नौ बजे नई बस्ती गली नंबर 6 में स्थित यूथ फैशन रेडिमेड गारमेंट्स की
दुकान से एक बदमाश कपडे खरीदने के बहाने दुकानदार पर हमला कर लूटपाट कर फरार हो
गया।
-18 फरवरी : परसराम नगर वासी रमां रानी गली
नंबर 2 से होकर जोगी नगर की ओर जा रही थीं। फोन पर
बात करते समय बाइक सवार दो झपटमार उसकी माता का मोबाइल झपट कर फरार हो गए।
-9 मार्चः खद्दर ऽांडार वाली गली से मानसा की
संदीप कौर का झपटमार मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए।
-9 मार्च : नई बस्ती में एक स्कूटी सवार दो
झपटमार एक युवती का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपितों को नहीं पकड पाई।
पुलिस जिले में होने वाली झपटमारी व लूट की वारदातों
को ट्रेस करने में जुटी हुई है। पुलिस की तरफ से पहले ऽा कई झपटमारों को गिरफ्तार
कर मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। अब पुलिस इन्हें पकडने के लिए काम कर रही
है। जल्द ही इन्हें पकड लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment