बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से लाहन, नशीली गोलियों व अवध शराब की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कैंट पुलिस के होलदार अमरिक सिंह ने बताया कि बलबीर सिंह वासी पुहला को भुच्चो कैचियों के पास से 35 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार मनजीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह व सर्वजीत सिंह वासी महिमा सर्जा को गांव से 350 नशीली गोलिय़ों के साथ गिरफ्तार किया गया। वही दियालपुरा पुलिस के एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह वासी भगता भाईका को 2500 नशीली गोलियों के साथ भाई बहिलो रोड भगता भाईका से गिरफ्तार किया गया है। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार लखविंदर सिंह ने बताया कि गुरचेतन सिंह वासी चाउंके को गांव के पटड़ी पुल के पास 11 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
10 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें