बठिंडा. कोरोना बीमारी को वैक्सीनेशन से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में अब डायरेक्टर सेहत व भलई विभाग पंजाब के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने हैल्थ केयर वर्कर्ज व फ्रंट लाइन वर्करज को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस मंजूरी के बाद 18 साल से 44 साल तक के उक्त सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी जो बड़े सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में काम कर रहे हैं। इसमें शहर के होटल, बड़े पब्लिंक सेक्टर, कालेज शामिल है। इस बाबत प्रशासन ने पहले चरण में जिले में 12 संस्थानों की लिस्ट तैयार की है जिसमें करीब 1186 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए चुना गया है व इस काम की देखरेख के लिए 12 नोड़ल अफसरों की जिम्मेवारी भी लगाई गई है।
इसमें 15 स 18 अप्रैल तक सभी को वैक्सीन लगानेका लक्ष्य रखा गया है व संबंधित संस्थान में ही सेहत विभाग की तरफ से कैंपों का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन की तरफ से जारी निर्देश अनुसार एचपीसीएल आयल इंस्टालेशन फूस मंडी, जस्सी चौक व मानसा रोड बठिंडा में 71 कर्मचारी, होटल स्टेला बरनाला बाईपास, हजूरा कपूरा कालोनी, गुरु गोबिंद सिंह नगर बठिंडा में 100 कर्मचारी, होटल कृष्णा कान्टेनेटल बीबीवाला रोड, नजदीक बस स्टेंड बठिंडा में 100 कर्मचारी, कंफ्रंट इन(टूलीप हाइट) मित्तल सिटी माल गोनियाना रोड में 150 कर्मचारी को 15 अप्रैल को वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। इसमें रितेश कुमार, सतीश अरोड़ा को नोल अफसर बनाया गया है। वही 16 अप्रैल को बीआरसी रेखी होटल नजदीक श्री हनुमान चौक में 100 कर्मचारी जिसमें होटल सेलीब्रेशन, होटल आसीयाना, होटल फाइव रीवर व बांबो होटल के 100 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। वही इसी दिन सागर रतन रोजगार्डन शापिंग कांप्लेक्स बठिंडा में 75 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन लगेंगी इसमें होटल सेफरीन, होटल सुख सागर, होटल स्वीट मिलन के 75 कर्मचारी, होटल मेल्डी मित्तल माल में भी 16 अप्रैल को 70 कर्मियों का वैक्सीनेशन होगा जिसमें होटल कैस्टल के कर्मी भी शामिल होंगे। यहां भी होटल एसोसेशन के प्रधान सतीश अरोड़ा को नोडल अफसर बनाया गया है।
वही सहायक आबकारी व कर कमिश्न बठिंडा के दफ्तर में कमरा नंबर 358 दूसर मंजिल में लगने वाले कैंप में 70 कर्मचारी, नगर निगम दफ्तर बठिंडा में सैनीटेशन विभाग में 150 कर्मचारी, सरकारी बहुतकनीक कालेज बीबी वाला रोड में 100 कर्मचारियों का वैक्सीनेशन भी 16 अप्रैल को किया जाएगा। 17 अप्रैल को प्रताप स्पीनटैक्स प्राइवेट लिमिटेंड मौड़ मंडी में 100 कर्मचारियों और गांव नरुआना में नाम चर्चा घर में 18 अप्रैल को 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। सहायक आबकारी व टैक्स विभाग में स्टेट टैक्स अफसर इंद्र सिंह, नगर निगम दफ्तर में सुपरिटेंडेंट संदीप कटारिया, तकनीकी कालेज में प्रिंसीपल यादविंदर सिंह, प्रताप स्पीनटैक्स में कृष्ण तायल व गांव नरुआना में ओमप्रकाश का नोडल अफसर बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment