बठिंडा. जिले में कोरोना की चेन टूट ही नहीं रही है। बुधवार को जिले में 216 नए केस सामने आए है। इस तरह से जिले में अब तक 1764 कोविड-19 के एक्टिव केस हैं वही वही 2 महिलाओं सहित 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इस तरह से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी अनुसर 14 अप्रैल की पूर्व रात्रि कोरोना पाजिटिव युवक गुरजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तलवंडी साबो की मौत हो गई। उस 11 अप्रैल को स्थानीय नामदेव रोड पर स्थित सत्यम हार्ट अस्पताल में कोरोना पोजटिव आने के बाद दाखिल करवाया गया था। वही स्थिति बिगड़ने पर 13 अप्रैल की सांय गुरजीत सिंह की मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम मनी कर्ण, अर्जुन, जग्गा, गौरव कुमार व राजेंद्र व संदीप गिल ने शव को पैक करके तलवंडी साबो पहुंचे। जहां तलवंडी साबो की शमशान भूमि में पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
इसी तरह दूसरी मौत परमजीत कौर पत्नी जगदेव सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी भाई रूपा की हुई है। उसे 12 अप्रैल को सीएमसी लुधियाना में पोजटिव आने के बाद दाखिल करवाया गया था। जहां 13 अप्रैल की सांय उपचार के दौरान परमजीत कौर की मौत हो गई। परमजीत कौर का शव लुधियाना से भाईरूपा शमशान भूमि लाया गया। जहां कोरोना वारियर्स टीम मनी कर्ण, अर्जुन, जग्गा, गौरव कुमार, राजेंद्र व संदीप गिल ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित अंतिम संस्कार कर दिया।
इसके अतिरिक्त स्थानीय पावर हाउस रोड पर स्थित गोल्ड मेडिका अस्पताल में दाखिल हरविंद्र कौर पत्नी थाना सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी बाजाखाना की मौत हो गई। उन्हें 12 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव आने के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां स्थिति खराब होने पर 13 तारीख की रात्रि उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम मनी कर्ण, अर्जुन, जग्गा, गौरव कुमार व राजेंद्र व संदीप गिल ने शव को पैक करके बाजाखाना श्मशान भूमि ले गए। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
गौरतलब है कि गत दिवस मंगलवार को जिले में 274 नए कोरोना के मरीज मिले थे, जबकि 105 मरीज ठीक हुए है। फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ जारी कोरोना रिपोर्ट में रामा सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल आफिसर डा. रमेश माहेश्वरी और मार्केट कमेटी बठिंडा के चेयरमैन मोहन लाल झुंबा भी कोरोना संक्रमित मिले है। जिन्हें सेहत विभाग की तरफ से होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी।
No comments:
Post a Comment