- -मंदिर कमेटी ने कहा मंदिर की दीवार तोडकर की ईटे चोरी तो ग्राम पंचायत ने गंदे नाले को बंद कर दीवार बनाने के आरोप लगाए, वही हवा में फायर कर डराने की कोशिश की
- -गांव के 35 लोगों व मंदिर से जुड़े 8 लोगों पर क्रास केस दर्ज कर शुरू की जांच
बठिंडा.गांव कल्याण मलका में प्राचीन शिव मंदिर में दीवार तोड़ने व ईटें चोरी करने के मामले में नथाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 43 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें दीवार तोड़ने व ईटे चोरी करने वाले गांव के 10 ज्ञात व 25 अज्ञात लोग शामिल है। वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत ने भी मामले में मंदिर की दखरेख कर रहे व शिकायत करने वाले व्यक्ति सहित 8 लोगं पर केस दर्ज किया है। इसमें ग्राम पंचायत के सरपंच ने आरोप लगाया है कि गांव के लोगों की शिकायत करने वाले व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवालर से हवाई फायर किए। फिलहाल पुलिस ने मामले में क्रास केस दर्ज किया है।
मामले में आरोप है कि इलाके में बने पुराने शिव मंदिर की बार्डरी करते समय वहां से गुजर रहे गंदे पानी के निकासी वाले नाले को बंद कर दिया जिसका आरोपी विरोध कर रहे थे व इसी रंजिश में 35 के करीब लोंगो ने मिलकर जबरदस्ती दीवार गिराकर वहां से ईटें उठा ली। इसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई जिसे रोकने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। नथाना पुलिस के पास वरिंदर कुमार वासी कल्याण मलका ने शिकायत दी कि इलाके में प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर के पास ही एक गंदा नाला निकलता है जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों को गंदगी व बदबू से परेशानी हो रही थी। इसी के चलते मंदिर कमेटी ने नाले के साथ चारदीवारी करवाने का फैसला लिया ताकि लोगों को हो रही परेशानी खत्म हो सके। इस दौरान जब मंदिर की दीवार बनाई तो इलाके के कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया व कहा कि इससे गांव से निकलने वाला गंदा पानी रुक रहा है व गांव को परेशानी होगी। इसमें मंदिर कमेटी ने विकल्प के तौर पर व्यवस्था करने व गांव को किसी तरह की परेशानी नहीं आने का आश्वासन दिया लेकिन रंजिशन गांव के गुरतेज सिंह, बलराज सिंह, दर्शन सिंह, नछत्तर सिंह, लखबीर सिंह, जसविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, मलकीत सिंह, महिंदर सिंह, जगसीर सिंह, रछपाल सिंह व करीब 25 अन्य लोगों ने मिलकर मंदिर में हंगामा करना शुरू कर दिया व बनाई गई दीवार को तोड़कर मंगवाई गई ईटों को ट्राली में भरकर फरार हो गए। इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने मामले की शिकायत पुलिस के पास की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह के तनाव की स्थिति को रोकने के लिए दोनों पक्षों से बात की व मामले में अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
वही नथाना पुलिस के पास ही कलियाण मलका के सरपंच बलजिंदर सिंह ने शिकायत दी है कि वरिंदर कुमार, बलराज शर्मा, हरजिंदर शर्मा, जसवंत भुट्टो, अंग्रेज सिंह, गुरलाभ सिंह, इंदरजीत शर्मा, सुखवीर सिंह इलाके के प्राचीन शिव मंदिर के पास जाते गंदे पानी के निकासी वाले नाले पर मंदिर की दीवार बनाकर गांव के गंदे पानी की निकासी को रोक रहे हैं। इस बाबत जब गांव के लोग विरोध करने लगे तो आरोपी वरिंदर कुमार ने लाइसेंस रिवाल्वर से हवाई फायर किए। फिलहाल पुलिस ने दूसरे मामले में मंदिर कमेटी से जुड़े 8 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
लाहन, नशीली दवा की शीशी व नशीली गोलियों के साथ तीन लोग गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में लाहन न नशीली गोलियों व शीशी की तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के होलदार हरविंदर सिंह ने बताया कि जगतार सिंह वासी पुहली को गांव में 30 किलो लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। वही मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि मनजीत सिंह वासी बुर्ज मानसा, राजू सिंह वासी टाहला साहिब को 25 नशीली दवा की शीशी व 250 नशीली गोलियों के साथ एक आल्टो कार पर लिंक रोड गांव बुर्ज मानसा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment