बठिंडा. जिले में शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 18 लोगों की मौत के बाद शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। मृतकों में कोरोना पोजटिव जैन साध्वी शांति जी महाराज (75 वर्ष) भी शामिल है। उनकी पिछले कुछ दिनों से हालात गम्भीर थी व स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा था। जैन साध्वी शांति जी महाराज तबियत खराब हो जाने पर 19 अप्रैल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था तथा अगले दिन टैस्ट करवाने पर वह कोरोना पोजटिव पाई गई। 30 अप्रैल को डॉक्टरों द्वारा जवाब मिल जाने पर उन्हें जैन स्थानक में ले आए जहां उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर अशोक निर्मल, जनेश जैन, दीपक बांसल, गौतम शर्मा, दीपक गोयल, राकेश जिंदल ने दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर करवाया।
वही सहारा जनेसवा कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, जग्गा सहारा, सुमीत ढींगरा, राजेंद्र कुमार, गौरव कुमार, हरबंस सिंह, कमल गर्ग, मनी कर्ण, शाम मित्तल, मनी वर्मा, अर्जुन कुमार, संदीप गिल, सहारा अध्यक्ष विजय गोयल, गौतम गोयल द्वारा बठिंडा और मुक्तसर के कुल 17 कोरोना पाजिटिव लाशों का संस्कार किया गया। सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान पूर्वक व रीति रिवाजों से परिजनां की उपस्थिति में संस्कार किया गया।
दूसरी तरफ जिले में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी के साथ मुकाबला करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से जारी दिशा -निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से अब तक किए जा रहे कार्यों को लेकर आधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान दौरान उन्होंने महामारी को फैलने से रोकने के लिए बनाईं गई अलग-अलग टीमें को ज़रुरी आदेश भी दिए।
डिप्टी कमिशनर ने सम्बन्धित टीम के आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि वह गांवों के पंचों सरपंचों को खास तौर पर जानकारी दे कि यदि किसी भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत होती है तो उसका संस्कार अपने स्तर पर न किया जाए, बल्कि जिला प्रशासन की हिदायतों की पालना अनुसार ही करना यकीनी बनाया जाए। डिप्टी कमिश्नर ने सिविल सर्जन को हिदायत करते कहा कि प्राईवेट अस्पतालों में बढ़ाए गए बैंडों की स्थिति को आन -लाइन अपडेट करवाना यकीनी बनाया जाए ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो व प्रशासन के पास भी इस बाबत पूरी स्थिति स्पष्ट हो। इस मौके उन सम्बन्धित टीम इंचार्ज को कहा कि वह घरों में एकांतवास जरूरतमंद व्यक्तियों को फूड किट मुहैया करवाना सुनिश्चित करे। जिले के अंदर आक्सीजन की निगरानी के लिए बनाई गई समिति के प्रतिनिधियों को हिदायत दी कि वह आक्सीजन गैस सिलेंडरों को जरूरत और मांग अनुसार ही इस्तेमाल करना यकीनी बनाए जिससे एमरजेंसी हालत में आक्सीजन गैस को प्रयोग में लाया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने जिला निवासियों को भी अपील की कि वह घरों में एकांतवास मरीज़ों की सेहत का ख़्याल रखने के लिए स्थापित किए गए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की तरफ से मरीज़ों के पास जाने वाले फोन काल के द्वारा माँगी जाने वाली जानकारी सही और समय अनुसार मुहैया करवानी यकीनी बनाए। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़, सहायक कमिश्नर शिकायत गुरबीर सिंह कोहली, डा. यादविन्दर सिंह, डा. पामिल, तहसीलदार बठिंडा सुखबीर सिंह बराड़, जल सप्लाई सेनिटेशन विभाग के कार्यकारी इंजीनियर मनप्रीत सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर नवीन गडवाल, बी.डी.पी.ओ. अभिनव और जिला कंट्रोल रूम इंचार्ज गुरदीप सिंह मान के इलावा करोना सैलों के इंचार्ज विशेष तौर पर उपस्थित थे।
फोटो सहित-बीटीडी-
No comments:
Post a Comment