बठिंडा,: अपराधियों केे हौसले इतने बुलंद है कि शुक्रवार को बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से मदद के नाम पर पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस बाबत अपराधियों की तरफ से कई लोगों को बकायदा पैसे ट्रांसफर करने के मैसेज भी भेजे गए। इस फेक आईडी का खुलासा शुक्रवार शाम उस समय हुआ, जब एक व्यक्ति के पास पहुंचे पैसे ट्रांसफर करने के लिए पहुंचे मैसेज के बाद उसने डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन को फोन किया। इसके बाद उन्हाेंने तुरंत मामले की जानकारी एसएसपी बठिंडा भूपिंदरजीत सिंह विर्क को दी। एसएसपी ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर सैल को इसकी जांच पड़ताल करने और बनाई गई फेक आइडी को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए, ताकि शातिर अपराधी किसी से पैसे ना मांग सके। मामले की पुष्टि करते हुए एसएसी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि डीसी बठिंडा की फर्जी फेसबुक आइडी की जानकारी उन्हें शुक्रवार शाम को ही मिली है। थाना सिविल लाइन में अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है कि किसने आईडी बनाई है। इसके लिए साइबर सैल की टीम आरोपित को ढूंढने का काम कर रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक पैसे ट्ररंसफर हुए है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें