सिविल लाइन क्लब की फाइल फोटो
बठिंडा. प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए रात्रि कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों पर जिला पुलिस ने शिंकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस ने बठिंडा की प्रसिद्ध सिविल लाइन क्लब में रात्रि कर्फ्यू के दौरान पार्टी करने वाले 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस थाना के सहायक थानेदार हरबंस लाल ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट ने रात के समय 8 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू घोषित कर रखा है। इसके बावजूद सिविल लाइन क्लब में रात के समय पार्टी करने की सूचना उन्हें मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां पार्टी बंद करवाई वही वहां हाजिर करीब 20 लोगों के खिलाफ डिसास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इसमें मनदीप कुमार, मीना मेहता वासी अजीत रोड, रमेश कुमार वासी रामपुरा फूल, रवि कुमार वासी विशाल नगर बठिंडा, सुरेश कुमार वासी धूरी, सिविल लाइन क्लब के मैनेजर हरतिंदर सिंगला वासी बसंत बिहार, रिसेपसनिस्ट जगराज सिंह वासी अकलिया कलां, सेवादार अमनदीप कुमार वासी गुरु की नगरी बठिंडा के साथ करीब 12 अन्य लोग शामिल है। कोरोना वायरस के मद्देनदर अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं की गई है। इसी तरह कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार गुरमुख सिंह ने बताया कि नंद किशोर वासी शांत नगर बठिंडा व मनप्रीत कौर वासी रामबाग रोड बठिंडा नाइट कर्फ्यू के दौरान फायरब्रिग्रेड चौक बठिंडा के पास घूम रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment