बठिंडा. शहर के परसराम नगर स्थित पब्लिक शौचालय में बैठकर चिट्टे का टीका लगाने वाले बठिंडा पुलिस के सिपाही जसप्रीत सिंह निवासी बीड़ तलाब पर थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, सिपाही की हालत गंभीर होने के कारण उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिसके चलते उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दरअसल, बठिंडा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही जसप्रीत सिंह नशे करने का आदि है। बीती शनिवार को वह स्थानीय परसराम नगर स्थित पब्लिक शौचालय में चिट्टे का टीका लगा रहा था। नशे की ओवरडोज होने के कारण पुलिस कर्मी की मौके पर हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गया। जब कोई व्यक्ति शौचालय में आया, तो उसने पुलिस मुलाजिम को बेहोशी हालत में देखा और समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा की मदद से उक्त पुलिस मुलाजिम को उपचार के लिए सिविल अस्पताल की इमरजेसी वार्ड में दाखिल करवाया गया। पुलिस कर्मी के पास एक टीका लगाने के लिए प्रयोग की गई एक सीरिंज भी बरामद की गई। बताया जा रहा है कि उक्त पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में तैनात था। बताया जा रहा है कि उक्त पुलिस कर्मी बीती शुक्रवार को फाैजी चौक स्थित बने पब्लिक शौचालय से भी बेसुध की हालत में मिला था और पीसीआर कर्मियों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया था। बताया जा रहा है कि उक्त पुलिस कर्मी पिछले कुछ समय से लगातार नशा करता आ रहा है। पुलिस कर्मी की हालत गंभीर देखते हुए उसे निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी वन गुरजीत सिंह रोमाणा भी मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने आरोपित सिपहाी जसप्रीत सिंह पर एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत, तो एक युवक घायल
बठिंडा. बीते दिनों जिले में हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपित वाहन चालकों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना थर्मल पुलिस के पास शिकायत देकर गुरमीत सिंह निवासी गांव गिलपत्ती ने बताया कि बीती 9 अप्रैल को उसका भाई मलकीत सिंह खाना खाने के बाद सैर करने के लिए बाहर गया था। इस दौरान आरोपित करन नागर निवासी गोनियाना मंडी बड़ी तेज रफ्तार से अपना मोटरसाइकिल लेकर आया और उसके भाई मलकीत सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई मलकीत सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर अनिल वर्मा निवासी परसराम नगर बठिंडा ने बताया कि बीती छह अप्रैल को उसका बेटा अनमोल वर्मा अपनी एक्टिवा पर सवार होकर बाजार की तरफ जा रहा था। इस दाैरान आरोपित मनदीप सिंह यादव निवासी शांत नगर बड़ी तेज रफ्तार से अपना मोटरसाइकिल लेकर आया और उसके बेटे की एक्टिवा को टक्कर मार दी। हादसे में उसके बेटे अनमोल की एक टांग टूट गई, जिसका इलाज डीएमसी लुधियाना में चल रहा है। पुलिस ने आरोपित मोटरसाइकिल चालक मनदीप यादव पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पांच ग्राम हेरोइन समेत महिला गिरफ्तार
बठिंडा. थाना मौड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच ग्राम हेरोइन समेत एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआइ गुरपाल सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि मौड़ मंडी निवासी भोली नशा तस्करी का काम करती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी कर आरोपित महिला भोली को पांच ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गय। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
----
No comments:
Post a Comment