बठिंडा. इंतजार की घड़िया खत्म हो रही हैं। आज सोमवार को तकरीबन दो माह के बाद नगर निगम में पाषर्दों का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। शपथ ग्रहण के दो दिन बाद यानि 15 अप्रैल को कैबीनेट मंडी चरणजीत चन्नी आबजर्वर के लिफाफे से मेयर का नाम निकलेगा। मेयर पद के लिए चाहवानों के लिए यह दो दिन सबसे तनाव पूर्ण है। बहुतेरों की रात की नींद उड़ी हुई है। हर कोई मेयर पद पर अपने-अपने नेताओं के नाम उछाल रहा है। बठिंडा में मेयर पद के लिए कई पाषर्दों के ग्रुप दावेदारी जताने के लिए वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के पास दबाव बनाने के लिए दुआ-सलाम के बीच चक्कर लगा रहे हैं। वैसे पिछले दिनों कांग्रेस की ओर से मेयर के चाहवानों की लोकप्रियता को लेकर कांग्रेस की ओर से गुप्त सर्वे भी कराया गया था। बठिंडा का मेयर पद जरनल है। सरकार इस बाबत अधिसूचना जारी कर चुकी है। बठिंडा में मेयर की सीट को लेकर सभी वर्ग के पाषर्द जोरआजमाईश में जुटे है। कांटे की टक्कर में अशोक प्रधान, जगरूप सिंह गिल आदि के नाम है। इसे अलावा शाम लाल जैन, मास्टर हरमंदर सिंह, बलराज पक्का, बलजिंदर ठेकेदार, विक्की नंबरदार, सुखराज औलख महिला पाषर्दों में रीना गुप्ता, रमन गोयल, सतोष महंत, प्रवीन मानी, सोनिया बांसल, नेहा जिंदल सरीखे पाषर्दों के नाम भी मेयर के अलावा सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के अलावा एफएंडसीसी मेंबर के पद के लिए गूंज रहे हैं। निगम में मलाईदार पदों के लिए भी कथित संघर्ष चल रहा है। हालात इस कदर बने हैं कि मेयर पर पर दावेदारी जताने वाले सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर संतोष करने का मन बना चुके हैं। पाषर्दों का कहना है कि अगर बड़ा पद मांगेगे, तभी छोटा मिलेगा। उधर, लाईनपार इलाके में पूर्व पाषर्द प्रदीप गोयल की पत्नी अनीता गोयल को लेकर भी स्वर मुखर हो रहे हैं। यहां के लोगों का कहना है कि उक्त लाईनपार इलाके में कोई भी अग्रवाल बिरादरी से संबंधित पाषर्द नहीं बना। अगर अनीता गोयल के कोई अच्छी पोस्ट पर एडजस्ट किया जाता है, तो यह बिरादरी के लिए मान वाली बात होगी। कांग्रेसी सूत्रों की माने तो पार्टी मेयर पद पर टकसाली कांग्रेसी को एडजस्ट करना चाहती है। आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यह वकर्रों के लिए अच्छा मैसेज होगा। रिजर्व कैटागिरी से संबंधित पाषर्द हरविंदर लड्डू, रतन राही, सिमरन बिसवाल भी किसी बड़े पद की उम्मीद में प्रेशर बनाने में जुटे हैं।
फोटो-बठिंडा में शपथग्रहण समारोह व मेयर चयन को लेकर पार्षदों व कांग्रेसी नेताओं से बैठक करते वित्तमंत्री दफ्तरी इंचार्ज जैजीत सिंह जौहल।
No comments:
Post a Comment