बठिंडा. स्वच्छ भारत अभियान में पंजाब में पहले नंबर पर आने वाले बठिंडा के मॉडल टाउन फेज-1 में जगह जगह कूड़े-करकट के ढेर लगे हुए हैं वही बठिंडा प्रशासन व नगर निगम की तरफ से इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नगर निगम बठिंडा की तरफ से मॉडल टाउन, फेज-1 में से कूड़ा-कर्कट घरों और दुकानों आदि से इकट्ठा करने का काम एक सेल्फ हेल्प ग्रुप को दिया हुया है। अगर घरों और दुकानों आदि से 100% कूड़े-कर्कट को इकट्ठा किया जाता है तो फिर अलग-अलग जगहों पर कूड़े के ढेर कैसे लग रहे हैं और ये कूड़ा-कर्कट कहा से आ रहा है। इसे लेकर समाज सेवी, ग्राहक जागों संस्था के सचिव व आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव गोयल ने नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों को लिखित पत्र देकर इस समस्या का हल निकालने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में पंजाब में पहले नंबर पर आने वाले बठिंडा के मॉडल टाउन फेज-1 की स्वच्छत्ता फोटो में साफ-साफ दिखाई दे रही है। बठिंडा शहर का मॉडल टाउन फेज 1 जोकि पॉश इलाकों की गिनती में भी आता है।
नगर निगम बठिंडा के अफसर और अधिकारी स्वछता ऐप्प पर शिकायत करने की बात करते है और निश्चित समय के अंदर-अंदर शिकायत के हल की बात करते हैं। मगर साथ में स्वच्छता ऐप्प के नत्थी स्क्रीन शॉट्स से पता चलता है कि नगर निगम बठिंडा के अफसर, अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छता एप्प पर आयी शिकायतों के प्रति कितना गंभीर है कई शिकायतें 2 महीनें, कई 5 दिन, कई 4 दिन और कई 3 दिन पुरानी है जोकि आज तक भी ऑन द जॉब ही पड़ी हुई हैं। कुछ शिकायतें इस तरह की भी हैं कि शिकायत करने के बाद उस कूड़े-करकट के ढेर को आग के हवाले कर दिया जाता है और शिकायत को रेसोल्वेड लिख दिया जाता है।
मॉडल टाउन फेज-1 में लगे कूड़े-करकट के ढेरों की शिकायत मुख्यमंत्री पंजाब, स्वच्छ भारत केन्द्र सरकार दिल्ली, लोकल गवर्नमेंट चंडीगढ़, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा और कमिश्नर नगर निगम बठिंडा को भेज कर इस ओर ध्यान देने और जल्द से जल्द इस समस्या का हल करने का लिखा गया है। सम्बंधित सभी अफसरों, अधिकारीयों और कर्मचारियों पर बनती कारवाई करने का भी लिखा गया है।
No comments:
Post a Comment