बठिंडा. बठिंडा के डीएवी कालेज में तत्कालीन प्रिंसीपल डा. संजीव शर्मा का निधन हो गया। उनके दुःखद निधन पर शोक व्यक्त करने हेतु डी.ए.वी. कालेज बठिंडा की तरफ से रविवार को वर्चुअल शोक कम प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने डी.ए.वी. कालेज बठिण्डा में 5 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। इस दौरान कालेज को उच्च मुकाम में पहुंचाने का उन्होंने काम किया। वर्तमान समय में डा. शर्मा डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमैंट फरीदाबाद के डायरैक्टर प्रिंसीपल के रूप में सेवारत थे।
कालेज के स्टाफ सचिव प्रो. पवन कुमार ने डीएवी परिवार की ओर से शोक प्रगट करते कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि डा. संजीव शर्मा को एक महान् आत्मा, एक समर्पित शिक्षाविद और योग्य प्रशासक के रूप में सदैव स्मरण किया जाएगा, जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ता के साथ डी.ए.वी. कालेज, बठिण्डा को अभूतपूर्व ऊचांईयों पर पहुंचाया। कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग ने डा. संजीव शर्मा के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त किया। डा. शर्मा के बहुआयामी व्यक्तित्व के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी विनम्र, धार्मिक, निःस्वार्थ और अनथक भावना ने उन्हें हर व्यक्ति के दिल पर अमिट छाप छोड़ने में सक्षम किया। सभी स्टाफ सदस्यों और संकाय को इस दुर्भाग्यपूर्ण समय पर आवश्यक साहस प्रदान करते हुए प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग ने कहा कि शारीरिक रूप से भले ही डा. शर्मा चले गए हों, लेकिन उनका काम और योगदान हमेशा के लिए एक विरासत और प्रेरणा के रूप में सभी के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग ने डा.शर्मा के शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए गायत्री मंत्र का पाठ किया।
No comments:
Post a Comment