बठिंडा. कनाल कालोनी पुलिस थाना ने दुकान में सप्लाई के लिए रख ट्रैक्टर से तेल चोरी करने वाले दो नौकरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के पास सुभाष बाघला वासी अजीत रोड़ बठिंडा ने शिकायत दी कि हरविंदर कुमार वासी कालझरानी व चमकौर सिंह वासी वाडा भाईका जिला फरीदकोट उसकी मुलतानिया रोड स्थित बजरी की दुकान में काम करते थे। उक्त लोग बजरी की सप्लाई देने के लिए उसका ट्रैक्टर इस्तेमाल करते थे। पिछले कुछ समय से उक्त लोग ट्रैक्टर में तेल डलवाने के बाद रास्ते में तेल निकालकर बेच रहे थे। गाड़ी की माइलेज कम होने पर जब उन्होंने दोनों पर निगरानी रखना शुरू की तो उन्हें पता चला कि उक्त दोनों ने अब तक करीब 30 हजार रुपए का डीजल निकालकर बेच दिया है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसें दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
हेरोइन की तस्करी करने वाला एक युवक किया भुच्चों कलां से गिरफ्तार
बठिंडा. कैंट पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कैंट पुलिस थाना के सहायक थानेदार हरभजन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लिंक रोड डेरा रुमीवाला भुच्चों कला के नजदीक गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया। आरोपी राजेश कुमार वासी भुच्चो कला को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसे वह आगे बेचने के लिए लेकर जा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
झगड़ों से परेशान युवक की आत्महत्या के लिए मां ने बहूं को ठहराया जिम्मेवार, केस दर्ज
बठिंडा. बठिंडा शहर में सुच्चा सिंह नगर में एक युवक ने अपनी पत्नी से तंग आकर घर की बालकॉनी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में थर्मल पुलिस ने मृतक की माता के बयान पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास सुखविंदर कौर वासी सुच्चा सिंह नगर बठिंडा ने बयान दर्ज करवाया कि उसके 33 साल के बेटे मनजीत सिंह का कुछ समय पहले मंजीत कौर के साथ विवाह हुआ था। विवाह के बाद दोनों में घरेलु बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी से तंग आकर मनजीत सिंह ने गत दिवस घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने बताया कि संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली कि सुच्चा सिंह नगर में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी है। पुलिस की मौजूदगी में संस्था ने लाश को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। रात के समय पत्नी के साथ झगड़े के बाद मृतक युवक घर में पहली मंजिल पर बालकॉनी में चला गया व रात को ही फंदा लगा लिया। पुलिस ने मृतक की माता के बयान पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है।
वीकेंड लाकडाउन में दुकान खोलकर दे रहा था ग्राहकों का सामान, गिरफ्तार
बठिंडा. थर्मल पुलिस थाना ने वीकेंड लाकडाउन के दौरान दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहे एक व्यक्ति पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया है। थर्मल पुलिस थाना के होलदार जगसीर सिंह ने बताया कि बरसाती लाल वासी गुरु गोबिंद सिंह नगर बठिंडा सरकार की तरफ से लगाए गए वीकेंड लाकडाउन व कर्फ्यू के दौरान गुरु गोबिंद सिंह नगर में अपनी दुकान खोलकर बैठा था व ग्राहकों को साजों सामान दे रहा था। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment