बठिंडा. मुलतानिया रोड पर करियाणा की दुकान खोलकर बैठे एक दुकानदार पर कनाल पुलिस ने केस दर्ज किया है। कनाला कालोनी के सहायक थानेदार बलजीत सिंह ने बताया कि मंदीप सिंह वासी बीड़ तलाब सरकार की तरफ से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए लाकडाउन में करियाणा की दुकान मुलतानिया रोड पर खोलकर बैठा था। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया।
दीवार में ट्रैक्टर मारने की रंजिश में 8 लोगों ने किया एक पर हमला, केस दर्ज
बठिंडा. सदर बठिंडा पुलिस ने दीवार में ट्रैक्टर लगने की रंजिश में एक व्यक्ति से मारपीट करने वाले 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास जसवंत सिंह वासी दियोण ने शिकायत दी कि गत दिवस उसका भाई ट्रैक्टर लेकर आ रहा था व गलती से आरोपी बब्बू सिंह की दीवार में लग गया। इसी बात को लेकर उक्त लोगों ने पहले गाली गलौच की व अगले दिन बब्बू सिंह, लवप्रीत सिंह, सीपा सिंह, बब्बू, गगनदीप सिंह वासी दियोण तीन अन्य अज्ञात साथियों को लेकर उसके घर आए व उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।
जमीन ठेके पर देने की रंजिश में रिवाल्वर तानकर दी मारने की धमकी, 6 पर केस
बठिंडा. जमीन ठेके पर लेने की रंजिश में एक व्यक्ति ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर रिवाल्वर तानकर मारने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तरी नहीं हो सकी है। गांव पित्थों में घटित मामले में सदर रामपुरा पुलिस के पास कुलविंदर सिंह वासी पित्थों ने शिकायत दी कि कुलदीप सिंह, कुलविदंर सिंह, मलकीत सिंह वासी पत्थों ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर उसे रास्ते में घेरकर रिवाल्वर तानी व उसे मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत सदर रामुपरा पुलिस के पास की गई जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
घरेलु झगड़े में चलाई गोलियां, तीन लोगों के खिलाफ संगत में केस दर्ज
बठिंडा. पुराने घरेलु झगड़े में तीन लोगों ने फायर कर जान से मारने की कोशिश की। संगत पुलिस के पास गुरलाल सिंह वासी पथराला ने शिकायत दी कि केसरजीत सिंह, हरदेव सिंह, कुलवंत सिंह वासी पथराला के साथ घरेलु झगड़ा काफी समय से चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसे मारने की धमकियां दी व आरोपी हरदेव सिंह ने अपने 32 बोर के रिवाल्वर से उस पर पहले हवाई फायर किए व फिर एक फायर उसकी तरफ किया जो उसके पास खड़े ट्रैक्टर में लगा। इसके बाद मामले की शिकायत थाना संगत के पास दी व आरोपी लोंगों की तरफ से उस पर किए फायर के खाली खोल पुलिस के पास जमा करवाए गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है। वही तलवंडी साबों पुलिस ने एक व्यक्ति को एक पिस्तौल 315 बोर व जिंदा कारतूर के साथ सिंगों के पास गिरफ्तार किया है। एसआई अवतार सिंह ने बताया कि संदीप सिंह वासी मलकाना गांव सिंगों के पास 315 बोर की पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
शराब व लाहन तस्करी में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. लाहन व हरियाणा मार्का शराब के साथ जिला पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के पास भुच्चो सर्कल के आबकारी इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह ने शिकायत दी कि गिंदर सिंह वासी पुहला गांव में अवैध लाहन की तस्करी करता है। इसमें पुलिस के साथ छापामारी कर आरोपीको 40 लीटर लाहन के साथ मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार बूटा सिंह ने बताया कि फुला सिंह वासी माहीनंगल के यहां छापामारी कर मौके पर अवैध शराब बनाने की भट्टी बरामद की गई। आरोपी पर अवैध शराब बनाने के शक में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वही तलवंडी साबों पुलिस के होलदार सुखजिंदर सिंह ने बताया कि जगतार सिंह वासी तलवंडी साहों को एक स्कूटी में 12 बोतल हरियाणा मार्का व तीन बोतल अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment