मरीजों से तय सरकारी रेट से अधिक की वसूली करने वालों के खिलाफ सेहत विभाग की दबीश, प्राइवेट अस्पताल में जांच के बाद रिकार्ड किया सील, होगी अगली कारर्वाई
बठिंडा. कोरोना महामारी के दौर पर जिले के कुछ अस्पताल मरीजों की जमकर लूट कर रहे हैं। इसमें भारी भरकम इलाज, दवाईयों, प्लाजमा व इफेक्शन रोकने की दवा के नाम पर वसूली हो रही है। इस लूट को रोकने के लिए पिछले दिनों पंजाब सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई थी जिसमें मरीजों से तय मापदंड से अधिक की वसूली नहीं करने की हिदायत दी गई वही चेतावनी दी थी कि कोई अस्पताल इस रेट से अधिक का चार्ज वसूल करेंगा तो उसके खिलाफ विभागीय व कानूनी कारर्वाई होगी। इस गाइडलाइन के बावजूद अधिकतर प्राइवेट अस्पताल सरकार की हिदायतों की पालना नहीं कर रहे थे। इसे लेकर आए दिन मिल रही शिकायतों के बाद आज मंगलवार को सेहत विभाग ने शहर के अस्पतालों की औचक जांच कर उनका रिकार्ड जब्त किया। वही मौके पर हाजिर मरीजों के भी बयान दर्ज किए गए।
इसमें माल रोड स्थित ग्लोबल हेल्थ केयर सेंटर में डा. गुरदीप सिंह और डा. मनीष गुप्ता की रहनुमाई में सेहत विभाग टीम ने छापामारी कर जांच पड़ताल की। अस्पताल में मरीजों से तय चार्ज से अधिक वसूली को लेकर कुछ लोगों ने सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह व सेहत अधिकारियों को शिकायत की थी। इसी शिकायत के बाद जिला सेहत विभाग की टीम हरकत में आई व अस्पताल में जांच के लिए पहुंची। इस दौरान अस्पताल प्रबधक से पिछले दिनों अस्पताल में दाखिल कोविड मरीजों का रिकार्ड मांगा वही इस दौरान मरीजों के फोन नंबर व उनसे वसूल की गई फीस व चार्ज के संबंध में जानकारी हासिल की। इसमें अस्पताल में स्थित लैब का रिकार्ड भी मांगा गया। वही जाते समय सेहत विभाग की टीम अस्पताल का पूरा रिकार्ड अपने साथ ले गई। वही जांच टीम का कहना है कि शहर के कुछ अस्पतालों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वहां मरीजों से सरकार की तरफ से तय कोविड ट्रीटमेंट चार्ज से अधिक की वसूली हो रही है। इसमें सेहत विभाग पूरे रिकार्ड की जांच कर बनती अगली कारर्वाई करेगा। उन्होंने कहा कि शहर में उन सभी अस्पतालों की जांच होगी जो कोविड मरीजों से अधिक चार्ज ले रहे हैं। इसमें अगर कोई अस्पताल प्रबंधक दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ कारर्वाई के लिए मेडिकल काउंसिल व सरकार को लिखा जाएगा।
गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बठिंडा ने जिले में कुछ अस्पतालों की तरफ से कोविड-19 मरीजों से तय सरकारी रेट से अधिक की वसूली करने पर गत दिवस कड़ा संज्ञान लिया था। इसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोरोना का उपचार कर रहे सभी प्राइवेट अस्पतालों को हिदायत जारी की थी कि राज्य सरकार ने उपचार के लिए जो मानक चार्ज तय किए है उससे अधिक की वसूली न की जाए। आईएमए ने कहा है कि उनकी जानकारी में आया है कि शहर के कुछ अस्पताल सरकारी रेट से कही ज्यादा मरीजों से पैसे ले रहे हैं। वर्तमान में मानवता कठिन समय से गुजर रही है और चिकित्सा बिरादरी कोविड-19 के रूप में दुश्मन का मुकाबला करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और सफाई कर्मचारी सभी दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि हम किसी तरह समाज की मदद कर सकें। वही दूसरी तरफ ग्लोबल हेल्थ केयर सेंटर के प्रबंधकों का कहना है कि वह सरकार की तरफ से जारी सभी गाइडलाइनों का पालन कर रहे हैं। सेहत विभाग की टीम ने उनसे जो जानकारी मांगी थी वह उन्होंने दे दी है।
फोटो -बठिंडा के ग्लोबल हेल्थ केयर अस्पताल में जांच करती सेहत विभाग की टीम व अस्पताल का बाहरी दृष्य।
No comments:
Post a Comment