बठिंडा. भाजपा युवा मोर्चा पंजाब के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी ने कहा कि प्रदेश के अंदर जिस तरह से कोरोना महामारी ने लोगों को जकड़ में लिया है उसको देखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जहां यह महामारी पहले केवल शहरों के अंदर फैली हुई थी वही अब गांव में भी अपने पैर पसार चुकी हैं। पंजाब सरकार की तरफ से गांव में टेस्टिंग बढ़ाने की बजाएं टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है केंद्र की तरफ से 18 से 45 साल की आयु के युवाओं को टीकाकरण की आज्ञा मिलने के बावजूद भी पंजाब सरकार की तरफ से लोगों को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।
युवा अब अपने टीकाकरण को लेकर के यहां से वहां भटक रहे हैं वहीं दूसरी ओर पंजाब सरकार के विधायक व मंत्री अपनी आपसी गुटबाजी के कारण इतने व्यस्त हैं कि उनको पंजाब की जनता करुणा महामारी के कारण दुखी दिखाई नहीं देती। यहां लोग अपने परिवारिक सदस्यों को करोना महामारी के कारण बेवक्त खोने का दुख भुला नहीं पा रहे। उस समय इस सरकार को अपनी गुटबाजी भुला कर के पंजाब की तीन करोड़ जनता की तरफ देखना चाहिए और व्यापक सेहत सुविधाएं प्रदान करने में यतन करने चाहिए। भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के माध्यम से लगातार लोगों को इस महामारी में मदद करती आ रही है। युवा मोर्चा की तरफ से प्लाज्मा दान करवाना, खून दान कैंप, भोजन पैकेट उपलब्ध करवान का कार्य किया जा रहा है आने वाले दिनों में भी हम निरंतर यह अपनी सेवा लगातार जारी रखेंगे।
No comments:
Post a Comment