शिवसेना पंजाब की टीम ने बठिंडा के सभी रामबाग का दौरा कर जाने हालत और कहा विधि विधान से हरिद्धार में किया जायेगा विसर्जन-: सतिंदर कुमार
बठिंडा। शिवसेना पंजाब बठिंडा की ओर से प्रदेश में कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों को लेकर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। संस्था ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर ऐसे लोगों की अस्थियां विसर्जन करने की अनुमति मांगी है, जिनका विसर्जन किसी कारणवश अभी तक नहीं हो पाया है।
शिवसेना
पंजाब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश बातिश और पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार सतिंदर कुमार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना ने जो हालात पैदा किए हैं, वे अत्यंत
चिंतनीय हैं। उम्मीद है जल्द ही हम इससे बाहर निकलकर स्वस्थ जीवन जीयेंगे। वहीं चिंता का विषय यह है कि इस महामारी से अकाल मौत का शिकार हुए बहुत से लोगों की अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया है।
अंतिम
संस्कार तो सरकारी कर्मचारी या कई संस्थाएं है जिन्होंने कर दिए हैं, लेकिन परिजन भी डर
के कारण अस्थियां लेने नहीं जाते। ऐसे में शिवसेना पंजाब ने निर्णय लिया है कि उन अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा, ताकि दिवंगत आत्माओं को मोक्ष
मिल सके। सरकार यह जिम्मेदारी शिवसेना पंजाब को सौंपे।
साथ ही सतिंदर कुमार ने कहा कि प्रदेशभर में जिला अनुसार गांव व शहरों में जितनी भी अस्थियां हैं, जिनका विसर्जन नहीं हो पाया है। वे शिवसेना पंजाब को सौंप दी जाएं। शिवसेना पंजाब की टीम धार्मिक रीति-रिवाजों से उनका अंतिम विसर्जन करेगी।जब शिवसेना की टीम ने बठिंडा के तीन रामबाग में इस सम्बंद में जानकारी ली पता चला की हर जगह करीब ३० से ४० फूल विसर्जन के लिए रखे है जब टीम ने रंबग के मनगर से इस सम्बंद में बात की तो उन्होंने बताया की जल्द ही आपको सभी परिवार बालों से संपर्क करकर बता दिया जायेगा फिर आप विसर्जन के लिए फूल हरिद्वार ले जा सकते हैं इस कार्य के लिए शिवसेना पंजाब की प्रदेशभर में टीमें पहले से तैयार हैं। ये टीमें लोगों को पहले से ही कई तरह की सेवा दे रही है इस मौके पर शिवसेना पंजाब के उपप्रधान सुशील जिंदल, पंजाब प्रभारी रविन्द्र थापर, महिला विंग से शीतल शर्मा और भी शिवसेनिक शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment