बठिंडा. जिले में कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो गई। वही जिले में 311 नए कोरोना के मरीज मिले तो राहत वाली बात यह रही कि 617 लोग ठीक होकर घर वापिस लौटे हैं। गत शनिवार को भी बठिडा जिले में 292 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 618 मरीज ठीक हुए थे। इसके साथ ही शनिवार को 14 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई थी जबकि रविवार को मृतकों की तादाद 12 रही। इसमें अधिकतर मरीज ग्रामीण एरिया के है। अब तक जिले में 884 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। डीसी बी. श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में कम हो रहे कोरोना के प्रभाव के साथ एक्टिव केसों व होम आइसोलेट केसों में गिरवाट आनी शुरू हो गई, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। डीसी ने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के तहत 33 हजार के करीब लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें 38852 पाजिटिव और 34900 मरीज ठीक हो चुके है। सेहत विभाग की तरफ से ब्लाक विकास व पंचायत विभाग के सहयोग से विभिन्न टीमों द्वारा सैंपलिग कैंप लगाए जा रहे हैं। डीसी ने बताया कि कोरोना मुक्त गांव अभियान तहत बीते दिनों 24 घंटों के दौरान जिले के छह ब्लाकों के 9 गांवों में कोरोना टेस्टिग कैंप लगाए गए।
फिलहाल रविवार को मृतक सभी लोगों का सहारा जन सेवा के वर्करों ने शमशानघाट में अंतिम संस्कार किया। मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 12 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
मृतकों की सूचि-
1. सनाम सिंह पुत्र प्रीतम सिंह आयु 32 साल वासी तलवंडी साबो जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
2. नछतर सिंह पुत्र हरनेक सिंह आयु 76 वर्ष वासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल था
3. जसवीर कौर आयु 66 साल वासी तुंगवाली जो घर में ही एंकातवास थी
4. बलजीत कौर पत्नी गुरमेल सिंह आयु 47 वासी रामपुरा फूल जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी
5. बलवंत कौर पत्नी बलवंत सिंह आयु 88 वर्ष वासी नामदेव रोड जो न्यू लाईफ मेडीसिटी अस्पताल में दाखिल थी
6. छिंदर कौर आयु 60 वर्ष वासी तलवंडी साबो जो एम्स अस्पताल में दाखिल थी
7. जगसीर सिंह पुत्र इंद्र सिंह आयु 67 वर्ष वासी गुरूके गांव जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
8. अजैब सिंह पुत्र राम सिंह आयु 45 वर्ष वासी बल्लो जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
9. चरणजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह आयु 45 वर्ष वासी ढिपाली जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
10. दारा सिंह पुत्र लाहौर सिंह आयु 40 वर्ष वासी तलवंडी साबो जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
11. जीत सिंह पुत्र नारायण सिंह आयु 81 वर्ष वासी बीड़ तालाब बठिंडा जो घर में ही एंकतावास था
12. अर्जुन सिंह पुत्र दाना सिंह वासी रामपुरा फूल जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
No comments:
Post a Comment