बठिंडा. शहर में केंद्र की मोदी सरकार के सात सात पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा वा मोर्चा की तरफ से लगाए जाने वाले रक्तदान कैंप को लेकर उस समय हगामा हो गया जब वर्करों को रक्तदान करने से रोका गया। भाजपा वर्करों ने मामले में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते कहा कि वह जानबूझकर भाजपा के समागमों को रुकवा रहे हैं। केंद्र में भाजपा सरकार के 7 साल पूरे होने पर पूरे देश मे चल रहे सेवा प्रकल्प के तहत भाजपा युवा मोर्चा की और से कोरोना नियमो को ध्यान में रखकर रक्तदान किया जाना था। इसी दौरान पुलिस ने वर्करों को लाकडाउन की बात कहकर रक्तदान करने से रोक दिया। इसके बाद मामले में युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी व जिला प्रधान संदीप अग्रवाल ने विरोध जताया।
वही आरोप लगाया कि एक तरफ जहां लाकडाउन में कांग्रेसी वर्कर सरेआम बैठके करते हैं वही उन्हें घटिया राजनिति करते हुए ब्लड बैंकों में रक्तदान करने से रोका जा रहा है। युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी व जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की और से पूरे प्रदेश में पिछले एक साल से सेवा प्रकल्प चलाये जा रहे है,और युवा मोर्चा सभी को प्रेरित कर रहा है कि टीकाकरण करवाने से पहले रक्तदान अवश्य करवाएं। वही बठिण्डा में ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को देखते युवा मोर्चा वर्करों ने रक्तदान करने का फैसला लिया था। ऐसे मौके पर कांग्रेस द्वारा ऐसी घटिया राजनीति करना बेहद शर्मनाक है, मामला भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा व भानू प्रताप राणा के ध्यान में लाया गया है। इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। इस मौके पर आईटी प्रदेश सह इंचार्ज रवि मौर्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार मौजूद थे। वही थाना कोतवाली के प्रभारी दलजीत सिंह बराड़ का कहना है कि शनिवार व रविवार को सरकार व प्रशासन की तरफ से पूर्ण लाकडाउन लगा रखा है इस स्थिति में कही भी भीड़ इकट्ठी करने की मनाही है। इसी के चलते भाजपा युवा मोर्चा के वर्करों को रोका गया है वही सोमवार को वह अपना कार्यक्रम कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment