बठिंडा. जिला पुलिस ने चार स्थानों में हुए पुरानी रंजिश के झगड़ों में पांच लोगों से मारपीट करने वाले 23 लोगों को नामजद किया है। कोतवाली पुलिस के पास हरमीत सिंह वासी कल्याण सुक्खा ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने मौसी के लड़के भुपिंदर सिंह वासी दियालपुरा के साथ बठिंडा बस स्टेंड पहुंचे थे इसी दौरान करीह 15 लड़कों ने उनके साथ बिना किसी बात को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया जब वह बस स्टेंड के छोटे गेट से बाहर जाने लगे तो उक्त लोगों ने उन दोनों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता के अनुसार वह हमलावरों से पहले कभी मिला नहीं व न ही उसकी किसी तरह की दुश्मनी थी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात 15 लोगों पर केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस के पास मनप्रीत सिंह वासी बलराज नगर बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह एफसीआई गोदाम के सामने बने राज ढाबा में खाना खा रहे थे कि इसी दौरान कुलविंदर सिंह, डक्का वासी बलराज नगर व काला वासी बीड़तलाब वहां आए व उसके साथ मामूली बात पर झगड़ा करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए। इसी तरह कनाल कालोनी पुलिस थाना के पास जतिन कुमार वासी हंस नगर रोड़ नजदीक शनिदेव मंदिर बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि 29 मई की रात को अमित कुमार वासी सुरखपीर रोड बठिंडा, रोहित कुमार वासी बच्चन कालोनी बठिंडा व उनके दो अन्य साथियों ने उसे रास्ते में घेरकर उसके सिर में तेज हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके चलते उसे पहले सिविल अस्पताल व हालत गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। मामले में पुलिस के पास घटना वाले दिन ही शिकायत दर्ज करवाई गई थी लेकिन इसमें मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार करने के बाद अब आरोपी लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। घटना के 15 दिन बीतने के बावजूद पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एक अन्य मामले में तलवंडी साबों पुलिस थाना के पास मोती सिंह वासी भांगीबांदर ने शिकायत दी कि गांव में सड़क बनाने को लेकर उसका टेक सिंह वासी भांगीबादर के साथ पिछले दिनों विवाद हुआ था। इसी रंजिश में आरोपी व्यक्ति ने उसे रास्ते में घेरकर गाली गलौच की व मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने उक्त सभी मामलों में आरोपी लोगों को नामजद किया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें