बठिंडा. शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। बीती शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने स्थानीय आर्य समाज चौक स्थित दो दुकानों में सेधमारी करते हुए लाखों रुपये का सामान व हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। चोर दुकानों के छत के जरिए अंदर दाखिल हुए और सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी का पता रविवार सुबह तब चला जब एक सीए अपने आफिस में किसी काम से आया ओर देखा कि उसके आफिस के सभी दरवाजें टूटे पड़े थे। जिसके बाद मामला की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते नरेश कुमार चार्टड अकाउंट के नवनीत कुमार ने बताया कि रविवार सुबह करीब दस बजे वह किसी काम से अपने दफ्तर पहुंचे, तो देखा कि उनके दफ्तर के सभी दरवाजे टूटे पड़े थे, जब उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो तीन कंप्यूटर की एलसीडी, एक लैपटाप और एक स्कनैर गायब था। जब उन्होंने आफिस की छत पर जाकर चेक किया, तो पता चला कि छत पर लगा लाेहे का गेट भी टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर छत के जरिए उनके आफिस में दाखिल हुए है। इतना ही नहीं चोरों ने उनसे 50 कदम दूरी पर स्थित जिम्मी स्पोट्र्स की दुकान में दाखिल होकर वहां से गोलक से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment