बठिंडा. पिछले दो सप्ताह से पड़ रही गर्मी से रविवार को हुई बरसात के बाद कुछ राहत मिली। सुबह साढ़े पांच बजे से शुरू हुई बरसात करीब दो घंटे तक जारी रही जिससे शहर के कई हिस्सों में पूर्व की तरह पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को अचानक दोपहर के समय काले बादल छा गए थे लेकिन बरसे नहीं पर मौसम ठंडा होने से लोगों ने राहत मिली। शनिवार दोपहर बाद से ही तापमान में छह डिग्री तक की कमी हुई। इससे पहले जहां तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच गया था वही शनिवार सांय तक 37 डिग्री पहुंच गया था। वही रविवार को तापमान 35 डिग्री पहुंचने से लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन-चार दिन आकाश में बादल छाने के साथ हलकी बरसात की संभावना जताई है। दूसरी तरफ उक्त बरसात खेती के लिए काफी लाभदायक रही। धान की बिजाई में अधिक पानी की जरूरत होती है जिसे बरसात ने पूरा किया। वही इस बरसात के कारण बिजली विभाग ने भी कुछ राहत महसूस की क्योंकि धान की बिजाई में पानी के लिए किसान ट्यूबवेलों का इस्तेमाल करते हैं व इस दौरान बिजली की मांग अधिक रहती है।
फोटो -रविवार की सुबह हुई बरसात के बाद शहर के बाजारों में भरा पानी। फोटो-सुनील
वाहन से टकरा कर बाइक चालक गंभीर घायल
बठिंडा. बरनाला रोड़ पर आदेश अस्पताल के समीप फ्लाईओवर पर एक बाइक चालक कार से टकरा कर गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर राजविंदर धालीवाल, चन्द्र प्रकाश एम्बुलैंसे सहित मौके पर पहुंचे तथा घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान जसवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी भुच्चो मंडी के तौर पर हुई।
नौजवान वेलफेयर सोसाइटी का वेक्सिशन कैम्प 14 तथा 15 जून को
बठिंडा. समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सेहत विभाग के सहयोग से वेक्सिशन कैम्प 14 तथा 15 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नौजवान वेलफेयर सोसाइटी कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में आयोजित किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि कैम्प के दौरान कोविशिल्ड तथा कोवेक्सिन दोनों ही लगाई जाएगी, जिनके पहली डोज़ के 84 दिन पूरे हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज़ भी लगाई जाएगी। 18 साल से ऊपर हर किसी को यह वेक्सिशन फ्री लगाई जाएगी। वेक्सिन लगवाने के लिए अपना आधार कार्ड साथ लाएं, संस्था द्वारा कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा मास्क पहनकर आने की अपील भी की गई है। किसी भी अन्य जानकारी के लिए संस्था के नंबर 72934-23456, 72935-23456 पर सम्पर्क कर सकतें हैं।
No comments:
Post a Comment