बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिले के अंदर कोविड 19 के मद्देनजर लगातार घरेलू एकांतवास, नए और एक्टिव मामलों की दर कम हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के साथ जिले के अंदर एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 26 कोरोना प्रभावित व्यक्ति ठीक होने के उपरांत अपने घर लौट गए हैं। इस समय जिले के अंदर 248 केस एक्टिव और 198 व्यक्ति घरेलू एकांतवास में हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ निपटने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत अब तक कुल 406835 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41228 पॉजिटिव केस आए, जिसमें से 39958 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस और फतेह हासिल करके घर वापस लौट गए।
वही डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोविड -19 को समाप्त करने और संभावी तीसरी वेव के मुकाबले के लिए जिले के अंदर 3 जुलाई को लगाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारियों के प्रबंधों का जायज़ा लिया। जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स में प्रबंधों को लेकर की गई मीटिंग की अध्यक्षता करते उन्होंने आधिकारियों को आदेश दिए कि मेगा वैक्सीनेशन कैंपों के दौरान पंचों, सरपंचों, नम्बरदारों, एम.सी और समाज सेवीं संस्थायों और यूथ क्लबों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने सेहत विभाग के आधिकारियों को हिदायत की कि जिले के अंदर कैंप लगाने के लिए निर्धारित की गई टीमों का समय पर पहुंचना यकीनी बनाया जाए। यह टीमें प्रातःकाल 9बजे से शाम 5बजे तक अधिक से अधिक करोना वैक्सीन लगाना लाज़िमी बनाए।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि जिले के अंदर मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाने के लिए सेहत विभाग की तरफ से 150 टीमें स्थापित की गई हैं। निर्धारित की गई इन टीमें को जिल के अंदर कम से कम 30,000 व्यक्तियों की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य दिया गया है। इन मेगा कैंपों के दौरान एस.डी.एम, एस.एम.ओ, बी.डी.पी.ओ और सम्बन्धित विभागों के आधिकारियों को हिदायत की कि वह सांझे तौर पर एक टीम वर्क के द्वारा इन कैंपों के दौरान अधिक से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन करनी यकीनी बनाए।
डिप्टी कमिश्नर ने जिला शिक्षा अफसर को हिदायत की कि इस दौरान सम्बन्धित स्कूलों को खुला रखना यकीनी बनाया जाए। इसके इलावा उन्होंने सेहत विभाग, जिला विकास व पंचायत विभाग, सहकारी सभा, जिला फूड और सप्लाई विभाग, शिक्षा विभाग, म्युनिसिपल कार्पोरेशन, नगर कौंसिलों आदि के साथ सम्बन्धित आधिकारियों को आदेश दिए कि वह अपनी -अपने विभाग के साथ सम्बन्धित निर्धारित किये गए लक्ष्यों को हर हालत में पूरा करना यकीनी बनाए। इस मौके पर सिविल सर्जन तेजवंत सिंह ढिल्लों, प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस अधिकारी निकास कुमार, एस.डी.एम तलवंडी साबो वरिन्दर सिंह, एस.डी.एम मोड़ वीरपाल कौर, जिला विकास व पंचायत अफसर मैडम रेनू गर्ग, आर.टी.ए मैडम हरजोत कौर, ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफ़सर नवीन गडवाल, ज़िला फूड और सप्लाई कंट्रोलर जसप्रीत सिंह काहलों, डी.एम. मार्कफैड एच.पी.एस. धालीवाल, जिला शिक्षा अफ़सर सेकेंडरी मेवा सिंह, ज़िला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री शिवपाल गोयल के इलावा जिले के साथ सम्बन्धित समूह बी.डी.पी.ओ और कार्य साधक अफसर आदि अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment