बठिंडा. कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जब चारों तरफ तराही तराही मच रही थी। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बैड नहीं मिल रहे थे। चारों तरफ कोरोना मरीजां के परिजन बैडों के लिए इधर उधर भटक रहे थे। ऐसे समय में बठिंडा की सामाजिक संस्थाओं ने पंजाब के वित मंत्री सरकार मनप्रीत बादल के सहयोग से बठिंडा के बादल रोड पर मेटेरियस स्कूल में एक निशुल्क कोविड केयर सेंटर खोलने का विचार किया। बठिंडा की सामाजिक संस्थाओं के संगठन की तरफ से 21 मई 2021 को कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई।
जिसमें मनप्रीत सिंह बादल, जयजीत जौहल और सभी सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं का सहयोग था। दिन रात सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने घर-बार छोड़ कर 24 घंटे कोविड केयर सेंटर में डयूटी दी। बठिंडा कोविड केयर सेंटर के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक बठिंडा के कोविड केयर सेंटर में 114 कोरोना पाजिटिव मरीजों को दाखिल किया गया है। जिनमें 99 कोरोना पाजिटिव मरीज लेवर 2 व 15 लेवल 3 के दाखिल हुए है। सभी मरीज कोविड केयर सेंटर से ठीक होकर अपने घर गए है जो सेंटर के कार्यकर्ताओं को दुआएं देकर जाते है। प्रवक्ता ने बताया सेंटर में दाखिल कोरोना मरीजों को प्रात का नाश्ता, दोपहर का भोजन व रात्रि का भोजन, फल, दूध व अन्य सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाती है।
जहां अस्पतालों में मरीजों के लाखों रूप्ए के मरीज बनते है कोरोना सेंटर में बिल्कुल निशुल्क मरीजों का उपचार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कोविड केयर सेंटर में सभी कोरोना मरीजों सिटी स्कैन, एक्सरे सभी प्रकार के टेस्ट, मरीजों के आने जाने के लिए सभी कुछ सेंटर की ओर से एम्बुलेंस सहित नि शुल्क प्रबंध किए गए। मरीजों के वारिसों के लिए रहने व खाने पीने का प्रबंध भी सेंटर की तरफ से किया जाता है। सेंटर में किसी का भी एक पैसा खर्च नहीं होने दिया गया। बठिंडा कोविड केयर सेंटर में शहर के प्राइवेट डॉक्टर्स अतिन गुप्ता, डा. रोहित बांसल, डा. विपन गोयल, डा. अमित तनेजा, डा, रजत, डा. जोहनपाल, डा. भोला सिंह, डा. जेवी सिंह, डा. गगनदीप गोयल, डा. हरिंदर पाल, डा. मिनी ने बठिंडा कोविड केयर सेंटर में अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे है। इसके इलावा आरएमपी डाक्टरो के संगठन ने भी लगातार 24 घंटे सेंटर में अपनी सेवाएं दी। प्रवक्ता ने बताया सेंटर लगातार चलता रहेगा अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो बठिंडा कोविड केयर सेंटर उसके लिए तैयार है। बठिंडा कोविड केयर सेंटर सभी सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की निष्काम 24 घंटे सेवा भावना और पंजाब के वित मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, जयजीत जौहल के सहयोग से चल रहा है। सेंटर के लिए खालसा एड और बठिंडा के लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। यह सेंटर कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment