-सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा-कैप्टन सरकार की नकारा नीतियों के कारण पैदा हुआ बिजली संकट
बठिंडा. झुलसा देने वाली भीषण गर्मी के बीच पंजाब में बिजली आपूर्ति का संकट लगातार गहरा रहा है। हालत यह है कि लोगों को 14-14 घंटे के पावरकट झेलने पड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित किसान तबका है, जो धान की रोपाई का काम शुरू कर चुका है। बिजली आपूर्ति में 1,330 मेगावाट की कमी दर्ज की गई है। फिलहाल बिजली कटों से बेहाल लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो रहे हैं। वही शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी गठजोड़ ने सांसद हरसिमरत कौर बादल की रहनुमाई में बठिंडा में मोर्चा खोलते बिजली ग्रीड का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। वही कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते बिजली सप्लाई दुरुस्त करने की मांग रखी।
सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना के कारण पंजाब का व्यापार बेहाल हो रहा है वही अब सरकार की तरफ से बिजली कट लगाने से व्यापारी बर्बादी की कगार में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा सरकार दिशाहीन हो चुकी है। सरकार के मंत्री लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर अपनी जेबे भरने में जुटे हैं। पंजाब में ऐसे समय में बिजली के कट लगाए जा रहे हैं जब तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है। किसानों के साथ शहरी लोगों को बिजली की समुचित सप्लाई नहीं मिलने से लोग राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश में बिजली निगम के कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं। फीडरों और सब-स्टेशनों पर ओवरलोडिंग की वजह से शिकायतों का समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीजन की खपत के अनुरूप बिजली उत्पादन के पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पा रही पंजाब की कैप्टन सरकार ने बिजली को सिर्फ कारोबार तक ही सीमित कर दिया है।
वही पूर्व विधायक व व्यापार विंग के प्रधान सरुपचद सिंगला ने कहा कि पंजाब में यह एक आपातकाल है। यह सब गर्मी के मौसम के लिए खराब तैयारी का परिणाम है। कोरोना काल से उबरकर जो व्यवसाय बहाली की आस में था, वह फिर से सुविधा प्रतिबंधों की चपेट में आ जाएगा। जहां राज्य तकनीक में कोई इजाफा नहीं हुआ, वहां इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर लगाने में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पर्याप्त ऊर्जा की व्यवस्था करने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं कर रही हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतान पड़ रहा है। इस मौके पर पार्षद हरपाल सिंह ने भी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर बलवंत राय नाथ, निर्मल सिंह सिद्धू, राजविंदर सिद्धू, हरपाल सिंह ढिल्लों, जगदीप सिंह गहरी, बीबी दविंदर कौर, भुपिंदर सिंह भुपा, राकेश सिंगला, रणदीप राणा, आनंद गुप्ता, बलविंदर कौर, जोगिंदर कौर, राजू परिंदा, गौरव निधानिया, बलविंदर सिंह, सुखदेव गुरथड़ी, बंत सिद्धू, नरिंदरपाल सिंह, मक्खन सिंह, रुपिंदर सरा भी हाजिर रहे।
फोटो सहित- बीटीडी-1 से 3-बठिंडा में बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते सांसद हरसिमरत कौर बादल व शहर में बिजली गुल के दौरान दुकानदारों से मिलती सांसद। फोटो- सुनील
No comments:
Post a Comment