डीएलएसए की तिमाही मीटिंग के दौरान मुफ्त कानूनी सेवा मुहैया करवाने पर दिया जोर
बठिंडा: बठिंडा पंजाब का पहला जिला बनने जा रहा है जहां जिला कानूनी सेवा अथार्टी (डीएलएसए) की तरफ से जरूरतमंद और आम लोगों को 24 घंटे मुफ्त कानूनी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए लीगल एड क्लीनिक स्थापित होगा। यह जानकारी जिला और सेशन जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथार्टी कंवलजीत लांबा ने डीएलएसए की हुई तिमाही मीटिंग के दौरान सांझी की। मीटिंग की अध्यक्षता करते उन्होंने सिविल और पुलिस प्रशासनिक आधिकारियों को कहा कि वह 11 दिसंबर 2021 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक सहयोग दे जिससे इस दौरान ज़्यादा से ज़्यादा जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाओं का लाभ मिल सके। बैठक के दौरान माननीय जिला और सैशन जज स. लांबा ने पुलिस और जिला प्रशासन के आधिकारियों को कहा कि जिला कानूनी सेवा अथार्टी की तरफ से जरूरतमंद और गरीब लोगों को मुहैया करवाई जा रही मुफ्त कानूनी सेवाओं में अधिक से अधिक सहयोग दिया जाए।
इस मौके जिला और सैशन जज ने अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर को कहा कि जिला निवासियों को 24 घंटे मुफ्त कानूनी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए लीगल एड क्लीनिक सम्बन्धित उपयुक्त जगह का प्रबंध करवाना यकीनी बनाए जिससे जिले के जरूरतमंद और आम लोगों को अधिक से अधिक मुफ़्त कानूनी सेवा मुहैया करवाई जा सकें।
उन्होंने पुलिस विभाग के आधिकारियों को कहा कि कोई भी पैंडिंग शिकायत सात दिन से ज़्यादा न रखी जाए। पब्लिक होलीडे और वीकऐंड के दौरान अनावश्यक पुलिस रिमांड लेने से गुरेज किया जाए। उन्होंने जेल विभाग के आधिकारियों को कहा कि जेल में लीगल एड के उचित प्रबंध करना यकीनी बनाया जाए। जेल के अंदर मच्छर आदि की समस्या को देखते हुए जल्द फोगिंग करवाने के भी आदेश दिए।
इस मौके एडीशनल जिला और सैशन जज राकेश कुमार गुप्ता, सिविल जज सीनियर डिविज़न सीजेएम -कम-सचिव जिला कानूनी सेवा अथार्टी अशोक कुमार चौहान, सीजीएम दलजीत कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह, एसपीडी बलविन्दर सिंह रंधावा, सुपरिटेंडेंट सैंट्रल ज़ेल बठिंडा मनजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट स्पेशल जेल विजय कुमार, बार एसोसिएशन के प्रधान लाकिन्दरदीप सिंह भाईका, जिला अटार्नी सुखपाल सिंह गिल के इलावा मैंबर सुखमन्दर सिंह और मनदीप कौर बराड़ आदि उपस्थित थे।
फोटो - डीएलएसए की तिमाही मीटिंग के दौरान मुफ्त कानूनी सेवा मुहैया करवाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते जिला और सेशन जज कवलजीत लाबा। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment