Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: Bathinda-बिजली निगम के दो अधिकारियों ने किसी दूसरे के नाम पर परीक्षा दे हासिल की नौकरी, केस दर्ज

Friday, April 1, 2022

Bathinda-बिजली निगम के दो अधिकारियों ने किसी दूसरे के नाम पर परीक्षा दे हासिल की नौकरी, केस दर्ज


बठिंडा, 1 अप्रैल (जोशी) . दो साल पहले पंजाब राज्य बिजली निगम में जेई व कार्यकारी इंजिनियर की निकली पोस्टों के लिए दो अधिकारियों ने अपनी जगह पर किसी दूसरे को परीक्षा में बिठाकर नौकरी हासिल कर ली। मामले में शिकायत मिलने के बाद पीएसपीसीएल पटियाला के भर्ती सचिव ने जांच करवाई जिसमें लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर जेई व सीनियर कार्यकारी इंजीनियर के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी व सर्विस रूल के अधीन आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। कैंट पुलिस थाना बठिंडा के पास पीएसपीसीएल के भर्ती सचिव की तरफ से शिकायत दी गई कि साल 2018 में बिजली निगम में प्रमोशन बेस पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें जसविंदर सिंह जेई सब डिविजन घुबाया जलालाबाद जिला फिरोजपुर व गुरमीत सिंह एईई सिनियर कार्यकारी इंजीनियर पीएंडएम मंडल ने आवेदन किया था व लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों अधिकारियों ने डिजिटल जोन आईडीजेड भुच्चो कला में आयोजित परीक्षा में व्यक्ति तौर पर हिस्सा नहीं लिया बल्कि अपनी जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को बिठाकर परीक्षा दिलवा दी। इस परीक्षा में दोनों पास हो गए व बिजली निगम में उनकी नियुक्ति कर दी गई। जांच के बाद धोखाधड़ी का खुलासा होने पर दोनों को विभाग ने पद से निलंबित कर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जाएगी व इस जालसाजी में दोनों का साथ देने वाले परीक्षा सेंटर कर्मी के अलावा परीक्षा में बैठने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कारर्वाई अमल में लाई जाएगी।     

पुराने झगड़े को लेकर 8 युवकों ने किया तीन पर हमला, एक घायल 

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). पूजा वाला मुहल्ला में पुराने झगड़े को लेकर 8 लोगों ने मिलकर तीन पर जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले में 8 लोगों को नामजद कर दो को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के पास करण कुमार वासी सिरकी बाजार ने शिकायत दी कि उसके दोस्त प्रीत के साथ रजनीश वासी संगुआना बस्ती, वैली, गोली सूटर, नलिया वासी गणेशा बस्ती, जगजीत सिंह वासी लाल सिंह बस्ती, युवराज वासी राज डेयरी व निशू वासी आवा बस्ती, साजन वासी अमरपुरा बस्ती के साथ किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर उक्त लोग उनसे रंजिश रखते थे। गत दिवस करण कुमार अपने दोस्त प्रीत, अमन व गौरव के साथ स्कूटी पर जेठुके हलवाई के नजदीक पूजा वाला मुहल्ला बठिंडा में जा रहे थे। इसी दौरान उक्त सभी आरोपी मोटरसाइकिल पर हथियारों से लैस होकर आए व उन्हें रास्ते में रोक लिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उन पर कृपाण, गंडासे व बेसबाल से हमला करना शुरू कर दिया। इस झगड़े में उनकी स्कूटी भी बुरी तरह से तोड़ दी। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस के पास करने के बाद 8 लोगों पर केस दर्ज कर आरोपी रजनीश व जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। 

तेज रफ्तार कार चालकों ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को किया घायल 

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). जिले में दो स्थानों में तेज रफ्तार कार चालकों ने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में सदर बठिंडा व कनाल कालोनी पुलिस थाना ने कार चालकों पर केस दर्ज किया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास जसविंदर सिंह वासी रामा मंडी ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपने मोटरसाइकिल पर कोटसमीर गांव के पास से जा रहा था कि इसी दौरान हरिंदरप्रीत सिंह वासी गांव रुलदू बंगी तेज रफ्तार कार लेकर आया व सामने से उसकी मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया व उसे गंभीर चोट लगी। वही कनाल कालोनी पुलिस थाना के पास जसवीर सिंह वासी गांव थेहड़ी जिला मुक्तसर ने शिकायत दी कि गत दिवस वह मोटरसाइकिल पर किसान चौक बादल रोड बठिंडा पर जा रहा था कि एक अज्ञात सैंटरो कार चालक उनकी तरफ आया व टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में उसके मोटरसाइकिल का जहां नुकसान हुआ वही उसे भी गंभीर चोटे लगी है। दोनों मामलों में पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।


घर में लगा ताला तोड़ने का विरोध करने पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज 

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी), कामकाज के सिलसिले में लुधियाना में रहने वाले एक व्यक्ति के बठिंडा स्थित सुसराल घर में कब्जा करने की नियत से तीन लोगों ने मिलकर ताला तोड़ दिया व विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। कनाल पुलिस थाना के पास सचिन कुमार वासी माडल टाउन लुधियाना ने शिकायत दी कि उसकी सास परमजीत कौर का घर परसराम नगर बठिंडा में है। वह कामकाज के सिलसिले में लुधियाना में रहता है व गत दिनों अमर सिंह, बलजीत कौर, पिंकी वासी परसराम नगर ने उसकी सास के घर में लगे ताले तोड़ दिए व उसमें कब्जा करने की कोशिश की। मामले की जानकारी मिलने पर जब वह बठिंडा पहुंचा व आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की तो उन्होंने आरोपियों के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद वह उक्त लोगों से ताला तोड़ने के कारण पूछने गया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व घायल कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस के पास देने के बाद मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

35 नशीली गोलियां व 108 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). जिला पुलिस ने दो स्थानों से 35 नशीली गोलियां व 108 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार जीत सिंह ने बताया कि साहिब सिंह वासी कोटसमीर को सेंट्रल वेयर हाउस कार्पोरेशन ग्रोथ सेंटर के पास संदिग्ध अवस्था में धूमते पूछताछ के लिए रोका गया। आरोपी के पास मौके पर 35 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही संगत पुलिस के होलदार किरणपाल कौर ने बताया कि गांव पथराला के पास तारुण गुप्ता वासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा, सुखजीत सिंह वासी बाबा फरीद नगर बठिंडा, अजैब सिंह वासी उधम सिंह नगर बठिंडा को एक गाड़ी में करीब 108 बोतल हरियाणा मार्का अग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।

कबड्डी टूर्नामेंट में हंगामा व फायरिंग करने वाले 9 नामजद तीन गिरफ्तार  

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). गत दिवस गांव कोठागुरु का में हुए कबड़्डी टूर्नामेंट में झगड़े व फायरिंग को लेकर दियालपुरा पुलिस ने 9 लोगों को नामजद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दियालपुरा पुलिस के पास राजविंदर सिंह वासी कोठा गुरुका ने शिकायत दी थी कि गांव कोठागुरु में गर साल की तरह कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस बार आयोजित टूर्नामेंट में गांव चाउंके की टीम विजयी रही थी। परिणाम के बाद दूसरे पक्ष से जुड़े लोगों ने कुछ खिलाड़ियों के वेट को लेकर आपत्ति जताई व विरोध जताया था। इसी दौरान विष्णू सिंह, सुरिंदर कुमार वासी भगता भाईका, जगदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह वासी कोठागुरु का व पांच अन्य लोगों ने मिलकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने खेल मैदान में बंदूक व रिवाल्वर लेकर फायरिंग शुरू कर दी व वहां उपस्थित लोगों व खिलाड़ियों के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विष्णू, सुरिंदर व गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

महिला के हाथ पैर बांध हत्या कर नहर में फैंका, पुलिस ने अज्ञात पर किया केस दर्ज 

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). गांव माहीनंगल के नजदीक नहर में एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला के शरीर में किसी तरह का कपड़ा नहीं है व हाथ पैर रस्सी से बांध रखे हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला का कत्ल कर उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को नहर में फैंका गया हो। मामले में तलवंडी साबों पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास कुलदीप सिंह वासी तलवंडी साबों ने शिकायत दी कि गत दिवस उन्हें सूचना मिली थी कि माहीनंगल क पास नहर में झाड़ियों के पास एक महिला का नग्न अवस्था में शव पड़ा है। वह घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को देकर शव को बाहर निकाला। जांच में खुलासा हुआ कि महिला के हाथ पैर बांधने के बाद उसकी हत्या की गई व शव करीब 20 दिन पुराना है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

महिला के प्रेम संबंधों से परेशान पहले प्रेमी ने की आत्महत्या व बाद में पति ने निगला जहर 

बठिंडा, 1 अप्रैल(जोशी). पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान एक व्यक्ति ने जहर पीकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की । इससे पहले जिस व्यक्ति से महिला के अवैध संबंध होने का आरोप लगाया जा रहा था उक्त व्यक्ति ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। संगत पुलिस के पास अस्पताल में दाखिल जगतार सिंह वासी गुरथड़ी ने बयान दर्ज करवाए कि उसकी पत्नी भिंदर कौर के उसके पड़ोसी तरसेम सिंह के साथ प्रेम संबंध थे। इसे लेकर भिदंर कौर के साथ छिंदर कौर, फत्ती सिंह, राजविंदर, किरणा वासी देसू जोधा हरियाणा उसे मानसिक तौर पर परेशान कर मामला दर्ज करवाने की धमकियां देते थे। इसी बात से परेशान होकर तरसेम सिंह ने जहरीला दवा पीकर आत्महत्या कर ली। इसी बात को लेकर जगतार सिंह भी मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा व उक्त लोग उसे भी तंग करने लगे। इसके चलते गत दिवस जगतार सिंह ने भी जहरीला दवा पी ली लेकिन आसपास के लोगों को मामले की भनक लग गई व उन्होंने उसे बठिंडा के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। 


No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE