-सिविल सर्जन व डीसी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में तैयारियों का लिया गया जायजा
बठिंडा . जिले में कोरोना वायरस के खातमे के लिए सभी विभागों के प्रशासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने कमर कस ली है। सेहत विभाग जनवरी में शुरु होने वाले पहले चरण में 4359 गवर्नमैंट और 4798 प्राईवेट कर्मियों को वैक्सीन लगाकर मुहिम में शामिल करेगा। सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा.तेजवंत सिंह के नेतृत्व में नेशनल पल्स पोलियो राउंड और कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर दफ़्तर डिप्टी कमिशनर बठिंडा में जिला टास्क फोर्स की मीटिंग बुधवार को आयोजित की गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता डिप्टी कमिशनर बठिंडा बी. श्रीनिवासन की तरफ से गई। इस मीटिंग में समूह सीनियर मैडीकल अफ़सर, शिक्षा विभाग, स्त्री और बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड बठिंडा, फूड सप्लाई विभाग, जी.एन.एम. ट्रेनिंग स्कूल, नगर निगम बठिंडा, रेलवे विभाग, एम्ज, मैक्स अस्पताल, आदेश हस्पताल और मैडीकल कालेज भु्च्चो, आर्मी हस्पताल बठिंडा, आई.एम.ए, आई.पी.ए. और समाज सेवीं संस्थायों के प्रतिनिधियों और अन्य विभागों के मुखिया की तरफ से शिरक्त की गई। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए सेहत विभाग की तरफ से मुकम्मल तैयारियाँ कर ली गई हैं। टीकाकरण के साथ सम्बन्धित समूह आधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीं.सी.जी.आई.( ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया) की तरफ से दो वैक्सीन को एमरजैंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। आने वाले दिनों में जो भी गाईड लाइन सरकार की तरफ से प्राप्त होंगी उन हिदायतों की पालना करते हुए यह टीकाकरण मुहिम शुरू कर दी जाएगी। जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने जानकारी देते बताया कि पहले चरण में 4359 गवर्नमैंट और 4798 प्राईवेट लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में फरंट लाईन वर्कर और तीसरे कृपा में 50 साल की उम्र से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरन किया जायेगा और चौथे चरण में 50 साल से कम उम्र के जो (पहले किसी रोग से पीडित हैं) जिसमें शुगर, टी.बी., दिल के रोग, हाईपरटैनशन आदि बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। डिप्टी कमिशनर बठिंडा बी.श्रीनिवासन की तरफ से मीटिंग में उपस्थित समूह विभागों के मुखियों को हिदायत की गई कि इस मिशन में सेहत विभाग की माँग अनुसार पूर्ण सहयोग दिया जाए और सरकार की हिदायतें की पालना सख्ती से की जाए। इस मौके डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा: रमनदीप सिंगला, अर्बन नोडल अफ़सर डें पामिल बांसल, डिप्टी एम.ई.आई.ओ. कुलवंत सिंह, प्रोजैक्सनिस्ट केवल कृष्ण शर्मा, ज़िला बी.सी.सी. कोआर्डीनेटर नरिन्दर कुमार, एस.आई. नरदेव सिंह और वीरपाल सिंह उपस्थित थे।
वही बैठक में बताया गया कि नेशनल पल्स पोलियो मुहिम 17 से 19 जनवरी तक चलाई जा रही है। जिस में 0 से 5 साल के तक की उम्र 153055 बच्चों को यह बूंदें पिलाईं जाएंगी। इस राउंड दौरान बच्चों को कवर करने के लिए जिले के अंदर 699 बूथ, 32 ट्रांजिट टीमें, 29 मोबाइल टीमें, 1247 घर से घर जाने वाली टीमों का गठन किया गया है। सिविल सर्जन बठिंडा ने अपील की कि अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूँदें ज़रूर पिलाए। चाहे बच्चा बीमार हो, चाहे दस्त लगे हो या फिर चाहे रुटीन की खुराक कोई ले रखी हो तो भी इस मुहिम के दौरान बच्चे को यह पोलियो की बूँदें ज़रूर पिलाईं जाएं। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा बी श्रीनिवासन ने समूह विभागों के मुखिया को हिदायत की गई कि इस मुहिम के दौरान सेहत विभाग को पूर्ण सहयोग दिया जाए ताकि 0 से 5 साल की उम्र के बच्चों को यह पोलियो बूँदें पिलाईं जा सकें। इस मौके डिप्टी मेडीकल कमिशनर डा. रमनदीप सिंगला, अर्बन नोडल अफ़सर डें पामिल बांसल, डिप्टी एम.ई.आई.ओ. कुलवंत सिंह, प्रोजैक्सनिस्ट केवल कृष्ण शर्मा, ज़िला बी.सी.सी. कोआर्डीनेटर नरिन्दर कुमार, एस.आई. नरदेव सिंह और वीरपाल सिंह उपस्थित थे।
फोटो सहित-बीटीडी-11,12- कोरोना वैक्सीन व पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक करते डीसी बी श्रीनिवासन व सिविल सर्जन तेजवंत सिंह।