गुरुवार, 21 जनवरी 2021

वेदांता टीएसपीएल ने उत्कृष्ट कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए जीते दो राष्ट्रीय पुरस्कार


मानसा (बठिंडा) : पंजाब के सबसे बड़े विद्युत उत्पादक वेदांता तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) ने द इंस्टीट्यूट ऑफ  कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया संचालित नेशनल अवाड्र्स फॉर एक्सीलेंस के प्रतिष्ठित 20वें संस्करण में उत्कृष्ट कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए दो श्रेणियों में पुरस्कार जीते। मध्यम श्रेणी के असूचीबद्ध अनुभाग में टीएसपीएल ने ‘बेस्ट गवन्र्ड कंपनी’ का पुरस्कार जीता। कंपनी सेक्रेटरी सुश्री मानसी भूटानी ने बेहतरीन कार्य प्रदर्शन के लिए ‘गवर्नेंस प्रोफेशनल ऑफ द ईयर’ का खिताब हासिल किया।

टीएसपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री विकास शर्मा ने कहा कि अग्रणी प्राकृतिक संसाधन कंपनी के तौर पर कॉरपोरेट गवर्नेंस के उच्च मानदंडों के अनुपालन के प्रति कंपनी कटिबद्ध है। टीएसपीएल को मिले पुरस्कार व्यावसायिक श्रेष्ठता के स्वर्णिम मानदंडों और उच्च मूल्यों के प्रति कंपनी के दृढ़ संकल्प के द्योतक हैं।
आईसीएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों की स्थापना देश के कॉरपोरेट जगत तथा पेशवर विशेषज्ञों में श्रेष्ठ प्रशासन के प्रति चेतना विकसित करने और उन्हें निरंतर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम में देश के रेल, वाणिज्य एवं उद्योग, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री ए.के. सीकरी ने पुरस्कारों के लिए गठित निर्णायक मंडल की अध्यक्षता की।
तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) 1980 मेगावॉट का विश्वस्तरीय सुपरक्रिटिकल तापीय विद्युत संयंत्र है। यह इकाई पंजाब राज्य के मानस जिले के बानावाला में स्थित है। इस विद्युत संयंत्र से उत्पादित 100 फीसदी ऊर्जा पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को दी जाती है। टीएसपीएल पर्यावरण एवं सुरक्षा के विश्वस्तरीय मानदंडों का पालन सुनिश्चित करता है। शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट, शून्य उत्सर्जन की नीति का पालन करते हुए यह पंजाब का सर्वाधिक हरित विद्युत इकाई है। प्रारंभ से ही संयंत्र क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
वेदांता लिमिटेड की कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक इकाई है जहां वित्तीय वर्ष 2020 में देश की जरूरत का आधा भाग लगभग 1.9 मिलियन टन धातु प्रति वर्ष उत्पादित हुआ। यह निजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन इकाइयों में भी शामिल है। मूल्य सवंर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के क्षेत्र में यह अगुवा है जिसके विभिन्न उत्पादों का प्रयोग कोर उद्योगों में महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों में होता है। भारत भर में फैले अपने विश्वस्तरीय स्मेल्टरों, विद्युत उत्पादन संयंत्रों और एल्यूमिना रिफाइनरी से एल्यूमिनियम धातु और उसके अनेक अनुप्रयोगों के जरिए हरित और समृद्ध भविष्य के निर्माण में कंपनी का महत्वपूर्ण योगदान है।  

मीटिंग:सरकार डेढ़ साल के लिए कृषि कानून होल्ड करने को तैयार, किसान आज मीटिंग कर कल बताएंगे


जालंधर।
 श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर कृषि कानूनों को लेकर हुई किसानों व केंद्रीय मंत्रियों के बीच 11वें दौर की बैठक में समाधान की किरण दिखाई दी। केंद्र ने किसानों के सामने दो प्रस्ताव रखे। पहला डेढ़ साल तक कृषि कानूनों को निलंबित करेंगे व दूसरा एमएसपी पर बातचीत को नई कमेटी बनाएंगे। वे सुप्रीम कोर्ट में भी हलफनामा देने को तैयार हैं। इसे किसानों ने नामंजूर कर दिया लेकिन कृषि मंत्री के कहने पर किसान संगठन आज बैठक कर 22 जनवरी को केंद्र को बताएंगे। बैठक में किसानों ने कहा- एनआईए के नोटिस से माहौल खराब हो रहा है। तोमर ने कहा किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी।

इससे पहले किसानों ने दिल्ली, हरियाणा व यूपी पुलिस से कहा- उन्हें आउटर रिंग रोड पर परेड की मंजूरी मिले। वहीं, एक्सपर्ट कमेटी आज किसानों से मिलेगी। उधर पटियाला के धन्ना सिंह (65), लुधियाना के जगजीत (34) की टिकरी बॉर्डर पर मौत हो गई।]

मीटिंग का टर्निंग पॉइंट... लंच के दौरान शाह-तोमर में फोन पर बात -3 बजकर 50 मिनट पर अब तक का सबसे लंबा लंच लंच शुरु हुआ। इसी दौरान तोमर ने शाह को फोन पर बताया, किसानों को चिंता है कि कोर्ट में दो माह कमेटी रिपोर्ट देगी, किसान उठ गए तो कानूनों से कभी भी रोक हट सकती है। शाह ने तोमर से कहा, उन्हें बताएं- हम एक से डेढ़ साल तक कानून होल्ड करने को तैयार हैं। तोमर के प्रस्ताव देने पर कुछ किसान नेता सहमत होते दिखे परन्तु बाद में किसानों ने प्रस्ताव नहीं माना। तोमर ने उन्हें चर्चा के लिए समय देते हुए अगली बैठक 22 को रखने पर सहमति बना ली।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का 57वां दिन है। इससे पहले बुधवार को किसानों के साथ 11वें राउंड की बातचीत में सरकार कुछ झुकती हुई नजर आई। केंद्र ने बुधवार को किसान नेताओं को दो प्रपोजल दिए। पहला यह कि डेढ़ साल तक कृषि कानून लागू नहीं किए जाएंगे और सरकार इसका हलफनामा कोर्ट में देने को तैयार है। दूसरा- MSP पर बातचीत के लिए नई कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी जो राय देगी, उसके बाद MSP और कृषि कानूनों पर फैसला लिया जाएगा।

मीटिंग का टर्निंग पॉइंट...
दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों और सरकार की मीटिंग में लंच से पहले तक कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी। दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर लंच ब्रेक हुआ। इसी दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गृह मंत्री अमित शाह को फोन लगाकर किसानों की चिंता बताई। चिंता यह कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी 2 महीने में रिपोर्ट दे देगी, उसके बाद कृषि कानूनों के अमल पर लगी रोक कभी भी हट सकती है। इस पर शाह ने तोमर ने कहा- किसानों को बताएं कि सरकार डेढ़ साल तक कानून होल्ड करने को तैयार है।

किसान आज फैसला लेंगे, कल मीटिंग में बताएंगे
लंच के बाद तोमर ने मीटिंग में प्रपोजल रखा तो कुछ किसान नेता सहमत हो गए, लेकिन बाद में प्रस्ताव नहीं माना। तोमर ने उन्हें चर्चा के लिए समय देते हुए अगली बैठक 22 जनवरी को रखने पर सहमति बना ली। किसान आज सरकार के प्रपोजल पर चर्चा करेंगे और कल होने वाली बैठक में अपना फैसला बताएंगे।

एक्सपर्ट कमेटी की आज किसानों से पहली मीटिंग
कृषि कानूनों के मुद्दे पर समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी आज किसान संगठनों के साथ पहली बैठक करेगी। कमेटी ने कहा है कि जो किसान नहीं आएंगे, उनसे खुद मिलने भी जाएंगे। ऑनलाइन सुझाव लेने के लिए पोर्टल बनाया गया है। 15 मार्च तक किसानों के सुझाव लिए जाएंगे।

NIA की कार्रवाई को लेकर किसानों को ऐतराज
किसानों की सरकार के साथ 11वें राउंड की चर्चा में किसान नेताओं को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के समन मिलने का मुद्दा भी उठा। किसान संगठनों ने कहा कि NIA का इस्तेमाल किसानों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। इस पर सरकार ने जवाब दिया कि अगर ऐसा कोई बेगुनाह किसान आपको दिख रहा है तो आप लिस्ट दीजिए, हम ये मामला तुरंत देखेंगे।

पंजाब से 1140 ट्रैक्टर दिल्ली रवाना-ट्रैक्टर -

परेड के लिए पंजाब के 4 जिलों से 1140 ट्रैक्टरों पर किसान दिल्ली रवाना हुए। होशियारपुर से फ्री बस सेवा भी शुरुआत की गई। अमृतसर से 850 ट्रैक्टर का जत्था रवाना किया गया। संगरूर: 250 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर करीब 350 किसान। मोगा से 40 ट्रैक्टरों पर 200 लोग रवाना हुए।

अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग:2 महिलाओं ने पैर में मोच बता लिफ्ट ली, चाय के बहाने घर ले जा जबरदस्ती नग्न वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर 60 हजार ठगे


पटियाला।
 बाइक सवार से पैर में मोच का बहाना बना लिफ्ट मांगी। फिर चाय के बहाने घर लेजा साथियों की मदद से नग्न कर फोटो खींचे और वीडियो बना वायरल करने की धमकी दे पैसे ठगने के आरोप में समाना पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 4 लोगों पर केस दर्ज किया है। दो आरोपी पकड़ लिए हैं। घग्गा निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी दोपहर करीब 1:30 बजे वह बाइक से बस स्टैंड समाना से मेन रोड की ओर जा रहा था। रास्ते में दो महिलाओं ने पैर में मोच की बात कहकर घर तक छोड़ने को कहा। वह महिलाओं को मेन रोड से महज 500 मीटर दूर उनके घर गया।

महिलाओं ने धन्यवाद कहते हुए चाय पीकर जाने की जिद की। वह कमरे में बैठ गया। इसके बाद महिलाओं के दो अन्य साथी आ गए। उन्होंने मुझसे मारपीट की और कपड़े उतार कर मुझे नंगा कर दिया। आरोपी महिला ने उसके साथ अपनी फाेटाे और वीडियाे बनवाई। फिर ब्लैकमेल कर उससे 60 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद और पैसे मांगने लगे।

शिकायत पर जांच के बाद थाना पुलिस ने बिट्टू निवासी घग्गा, बिंदर सिंह निवासी लाड बंजारा संगरूर व दो अनजान महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर, थाना सिटी समाना के इंचार्ज करणवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें आरोपी बिट्टू सिंह निवासी घग्गा, बिंदर सिंह निवासी लाड़बंजारा संगरूर व दो अनजान महिलाएं शामिल हैंं। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोपी महिलाओं का भी पता लगाकर गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।

वार्ड नंबर 10 धोबियाना रोड में वोटर कार्ड गडबड़ी :मकान मालिक बोले-40 साल से यहां रह रहे, पता नहीं कैसे बने ये वोट



बठिंडा। वार्ड नंबर 10 में धोबियाना रोड के प्रीत नगर गली नंबर 15/1 में स्थित एक ही मकान के पते पर बनाई गई 85 लोगों की वोटें के मामले को लेकर जहां प्रशासन चौकस हो गया है, वहीं आमजन के अलावा विपक्षी दलों के कान इस बात से खड़े हो गए हैं।  

उक्त पते पर जाने के बाद परिवार के चार सदस्यों के अलावा 81 लोग नहीं मिले। इस वार्ड में चुनाव लड़ चुके पूर्व पार्षद भी एक घर में 85 वोटों बने होने के बारे में जानते हैं, लेकिन सारी बात संबंधित विभाग पर डाली जा रही है। उधर, पहली बार वार्ड 10 में शिअद की टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे आनंद गुप्ता के अनुसार उन्हें कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी मिली है। वहीं आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान एडवोकेट नवदीप जीदा ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है। डीसी बठिंडा बी. श्रीनिवासन ने संबंधित विभाग को जांच की बात कही।

सब गोलमाल ! मकान में रहने वालों ने कहा-चुनाव दफ्तर में शिकायत करेंगे

धोबियाना रोड पर स्थित प्रीत नगर गली नंबर 15/1 के रहने वाले गगनदीप सिंह का कहना है कि उनको यहां रहते 40 साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि घर का पता एक ही मकान पर अंकित है। उनके पास आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड व वोटर कार्ड हैं। इसके बावजूद उनके घर के पते पर इतनी वोट जोड़ दी गईं। वह चुनाव दफ्तर में शिकायत करेंगे। वहीं धर्मपाल का कहना है कि उनके पास वोटर कार्ड, राशन कार्ड व स्मार्ट कार्ड आदि सब है। इसके बावजूद भी उनके घर का पता किसी दूसरे व्यक्ति के घर के पते पर अंकित हुआ है, यह उनकी समझ से बाहर है। वहीं बलवंत सिंह बोले कि 100 वोट एक ही मकान के पते पर बना दिए गए हैं। जिसके लिए पार्षद व निगम अधिकारी दोनों जिम्मेदार हैं।

पार्टी हाईकमान से करेंगे बात : आनंद गुप्ता
वार्ड नंबर 10 से निगम चुनाव के लिए शिअद की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए आनंद गुप्ता का कहना है कि वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें इसके बारे में कुछ दिन पहले ही पता चला है। वह इस संबंध में अपनी टीम को भेजकर चैक करवाएंगे तथा इस मामले पर पूरा एक्शन करवाएंगे।

कब और किसने बनाए, विभाग को पता : सरां
कांग्रेस से वार्ड नंबर 10 से बठिंडा नगर निगम के चुनाव मैदान में उतरे पूर्व पार्षद बलजीत सिंह राजू सरां ने मामले में कहा कि उन्हें एक मकान के पते पर कुछ वोट बने हैं, की जानकारी है, लेकिन यह वोट बहुत पुराने बने हुए हैं। यह किसने और क्यों बनवाए, यह संबंधित विभाग ही बता सकता है।

चुनाव आयोग को देंगे शिकायत : जीदा
आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान एडवोकेट नवदीप जीदा का कहना है कि यह सत्तापक्ष की धांधली है। वह चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे और मामले की जांच की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा चुनाव आयोग पूरे 50 वार्डों की वोटर सूचियों की जांच करवाएं तो ऐसे कई घपले सामने आ सकते हैं।​​​​​​​

बठिंडा के गांव हररायपुर में बहन की शादी में मदद करने वाले को कार सेे रौंदने वाले भाई समेत दो को उम्रकैद की सजा


बठिंडा। 
एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में मदद करने का फल एक व्यक्ति काे अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ा। घटना बठिंडा जिले के गांव हररायपुर की है जहां साल 2017 में लड़की के भाई ने बहन की शादी में मदद करने वाले व्यक्ति को अपनी कार के नीचे राैंद दिया था जिससे पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई थी। अदालत ने उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भाई समेत दाे लाेगाें को उम्रकैद की सजा सुनाई है। गुरदेव सिंह वासी हररायपुर ने जून 2017 में थाना नहियांवाला पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि वो बतौर ट्रक ड्राइवर काम करता है, करीब 3 महीने पहले उनके पड़ोसी सुखा सिंह की लड़की की

शादी थी। सुखा सिंह तथा उसके भाई रेशम सिंह के साथ उसकी अच्छी जान पहचान थी जिसके कारण रेशम ने उसे कहा कि उसकी भतीजी की शादी है वो उन्हें शादी के लिए कुछ सामान दिला दे। पड़ोसी होने के नाते उसने सुखा सिंह की लड़की की शादी के लिए एक वाशिंग मशीन, एलसीडी तथा 3500 रुपए नकद गोनियाना मंडी स्थित एक दुकान से दिला दिए। जिन्होंने कहा कि वे जल्द ही उसके रुपए वापस कर देंगे।

गांव हररायपुर का मामला : रुपए वापस मांगने पर दुश्मन बन गया था परिवार

गुरदेव सिंह के बयान के अनुसार दो महीने बाद जब उक्त दुकानदार ने अपने रुपए वापस मांगे तो उसने सुखा सिंह को दुकानदार के पैसे वापस करने को कहा। जिस पर उसने टाल मटोल करनी शुरू कर दी। इसके कुछ दिन बाद उसने सुखा सिंह के बेटे अर्शदीप उर्फ दीप को पैसे के बारे में कहा ताे उसने उसे जवाब दिया कि जब उनके पास पैसे होंगे वे लौटा देंगे तथा उन्हें बेवजह परेशान मत करो। 21 जून 2017 को उसे उक्त दुकानदार ने फिर से अपने पैसे वापस करने को कहा जिस पर उसने अर्शदीप को फोन किया ताे उसे जवाब दिया कि आज उसे रुपए दे ही देंगे।

इसके कुछ देर बाद अर्शदीप ने उसे फोन कर कहा कि वाे सड़क पर आ जाए। वो अपने गांव के ही रहने वाले जंटी सिंह को साथ लेकर घर के पास ही सड़क पर आ गए। शाम करीब 5 बजे का वक्त था, इतने में एक बिना नंबर की नई आई-20 कार वहां आकर रुकी जिसे अर्शदीप सिंह चला रहा था, उसके साथ एक व्यक्ति भी बैठा हुआ था। इस दाैरान गाड़ी के आगे बैठे व्यक्ति ने उसे जबरन गाड़ी मे बैठाने का प्रयास किया तो वो उससे छुड़ाकर पीछे हो गया। फिर अर्शदीप ने गाड़ी बैक कर उसकी टांगों में दे मारी तथा गाड़ी उसे घसीटते हुई काफी दूर तक ले गई, जिस कारण वो जख्मी हो गया। उसके शोर मचाने पर आराेपी फरार हो गए थे। इसके बाद उसके भाई सुखदेव सिंह ने उसे सिविल अस्पताल गोनियाना में दाखिल कराया जहां से डाक्टरों ने उसे आदेश अस्पताल रैफर कर दिया।

बठिंडा में बोले सुखबीर बादल- टांगें खींचने की बजाए प्रत्याशियों की मदद करें


बठिंडा :
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को शहर के अकाली नेताओं वह नगर निगम चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को एकजुट होने की नसीहत दी।

बादल रोड स्थित अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक में उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हर एक अकाली वर्कर को पूरा जोर लगा देना चाहिए, जिससे नगर निगम चुनाव में जीत हासिल की जा सके। एक दूसरे की टांगे खींचने की बजाए प्रत्याशियों व वर्करों का साथ दें। वर्करों की समस्याएं भी सुनी, जिसमें अकाली वर्करों ने कांग्रेस की ओर से की जा रही धक्केशाही की शिकायत झूठे पर्चे दर्ज करने की जानकारी दी।

इस पर उन्होंने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं। धक्केशाही करने वाले अफसरों को आने वाले समय में बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आने पर ऐसे पर्चे रद कर दिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने वर्करों से अकेले में भी बात की। निगम चुनाव के लिए दस वार्डो के लिए बचे प्रत्याशियों के बारे में भी नेताओं के साथ बातचीत कर फीडबैक लिया।

बठिंडा में शिअद के वर्कर व नेताओं के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के मध्य बुधवार को शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल बठिंडा में दोपहर पार्टी नेताओं व वर्करों से एक मीटिंग करने विशेष तौर पर पहुंचे। इस मौके पर शिअद के सभी सिटी वर्कर व नेता विशेष तौर से शामिल हुए। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आयोजित इस मीटिंग में सुखबीर बादल ने सभी वर्करों से जहां चुनाव योजना पर रणनीति व प्रचार को साझा किया। वहीं सभी लोगों से एक-एक कर मुलाकात की। यह मीटिंग करीब एक से दो घंटे चली तथा इसमें सभी लोगों से उनके विचार व पार्टी को आ रही चुनौतियों पर बातचीत की तथा उनके विचार सुने। वर्करों से सुखबीर बादल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में हाईकमान पूरी तरह एक्टिव है तथा हर हाल में बठिंडा चुनाव में शिअद को अधिक से अधिक वोटें हासिल कर चुनाव जीतना है। उन्होंने कहा कि भले ही आज कांग्रेस पार्टी लोगों को झूठ बोलकर वोटें लेने का प्रयास कर रही हो, लेकिन शिअद को लोगों में अपने कार्यकाल में किए विकास कार्यों के साथ कांग्रेस कार्यकाल में लोगों की की गई अनदेखी व भ्रष्टाचार आदि को


बताना चाहिए जबकि शिअद के समय में हालात बिल्कुल अलग थे तथा बठिंडा को विकास पथ पर आगे जाना वाला अकाली दल है। इस मौके पर शिअद नेता सरूप सिंगला, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़बहमन, सिटी प्रधान राजविंदर सिद्धू एडवोकेट, गुरमीत सिंह, इकबाल सिंह बबली, हैपी कंवर, सुखदेव गुरथड़ी, हरविंदर शर्मा, मोहनजीत पुरी व महिला अकाली दल की सदस्याएं मौजू थीं।

इस मौके पर पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ व बलजीत सिंह बीड़ बहमन, इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, शहरी प्रधान राजविदर सिंह सिद्धू, राकेश काका के अलावा शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी मौजूद थे।

इस मौके पर उन्होनें कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी जुट जाएं, और अधिक से अधिक वोटों से जिताने का प्रयास करें।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

पंजाब में 27 जनवरी से स्‍कूलों में लगेंगी तीसरी और चौथी कक्षाएं, पहली व दूसरी कक्षाएं 1 फरवरी से


मोहाली।
पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले घटने के कारण राज्‍य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्‍य सरकार ने अब स्‍कूलों में तीसरी और चौथी की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। राज्‍य में पांचवी से 12वीं तक की कक्षाएं खोलने का फैसला पहले ही कर लिया गया था। ये कक्षाएं 27 जनवरी से लगेंगी। इसके अलावा पहली और दूसरी कक्षाएं 1 फरवरी से चलेंगी।

राज्‍य के स्‍कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बुधवार शाम यह घोषणा की। उन्‍हाेंने कहा कि तीसरी और चौथी कक्षा के लिए 27 जनवरी से और पहली और दूसरी कक्षा के लिए 1 फरवरी से शुरू किए जाएंगे। विजय इंदर सिंगला ने बताया कि अभिभावकों द्वारा की जा रही लगातार मांग के मद्देनजऱ पंजाब सरकार ने प्राइमरी क्लासों के लिए 27 जनवरी से सरकारी, एडिड और प्राइवेट स्कूल खोलने की शर्तों सहित मंजूरी दे दी है।

सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी सहमति दे दी है। तीसरी और चौथी क्लास के लिए स्कूल 27 जनवरी से खुलेंगे और इसके बाद 1 फरवरी से पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में क्लासें लगाने की इजाज़त दी गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने और बंद होने का समय पहले की तरह सुबह 10 बजे के बाद दोपहर 3 बजे तक होगा और बच्चों को स्कूल भेजने से पहले अभिभावक को लिखित सहमति भी देनी पड़ेगी।

सिंगला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और अन्य स्कूल प्रबंधकों को स्कूल खोलने से पहले इमारतों की पूरी सफ़ाई सही ढंग से करवाने के साथ-साथ कोरोना संबंधी गाइडलाइन का सख़्ती के साथ पालन करने की हिदायत भी की है।  सिंगला ने बताया कि स्कूल खोलने और बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए जल्द ही शिक्षा विभाग की तरफ से हिदायतें जि़ला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रबंधकों को जारी कर दी जाएंगी।

उन्‍होंने बताया कि पाँचवी से लेकर बारहवीं कक्षा तक की क्लासें लगाने के लिए स्कूल खुलने के बाद से ही अभिभावक, जि़ला शिक्षा अधिकारियों और अध्यापकों द्वारा लगातार सिफ़ारिश की जा रही थी कि प्राइमरी क्लासों के विद्यार्थियों को भी स्कूलों में आकर क्लास लगाने की आज्ञा दी जाये। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजऱ अब पहली कक्षा से स्कूल खोलने की इजाज़त शर्तों सहित दी गई है।

नई बस्ती में रेडीमेड कपडे़ की दुकान करने वाले व्यापारी पर तलवार से जानलेवा हमला


बठिंडा। बठिंडा में नई बस्ती में रेडीमेड कपडे़ की दुकान करने वाले  व्यपारी गाइज एंड गर्ल्स शोरुम वाले गौरव पर जीटी रोड़ नई बस्ती चोंक के समीप पांच लोगों द्वारा तलवारों से हमला करके  गम्भीर रूप से  घायल कर दिया। हमलावर कार के ऊपर भी चढ़ गए, कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।  . गंभीर रूप से घायल गौरव को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

रात 9:30 बजे के करीब जीटी रोड चौक पर एक रेडीमेड कपड़ा व्यापारी पर चार पांच अज्ञात लोगों ने तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया। अज्ञात लोग व्यापारी पर हमला करने के बाद उसकी कार पर चढ़ गए उसको भी बुरी तरह से तोड़ दिया। लोगों के इकट्ठे होने पर हमलावर वहां से फरार हो गए और घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने घायल कपड़ा व्यापारी को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल व्यापारी की पहचान गौरव के तौर पर ही है जो नई बस्ती में स्थित गाइज एंड गर्ल्स रेडीमेड गारमेंट के संचालक हैं।

वह रोजाना की तरह नई बस्ती स्थित अपनी दुकान से काम खत्म करने के बाद अपनी कार से घर जा रहे थे। जैसे ही वह नई बस्ती चौक जो जीटी रोड पर स्थित है पहुंचे तो अज्ञात लोगों ने तलवारों से उन पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपियों उनकी कार पर चढ़कर और उसकी भी जमकर तोड़फोड़ की और फरार हो गए। गौरव के अनुसार वह नहीं जानते कि उन पर हमला करने वाले कौन थे, लेकिन उनकी एक दिन पहले किसी कस्टमर से किसी बात को लेकर बहस जरूर हुई थी, लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि उन पर हमला किसने किया है।

ਸੰਗਤ ਅਤੇ ਗੋਨਿਆਣਾ ਬਲਾਕ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੇ ਸਮੱਗਰਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਭਿਆਨ ਪੰਜਾਬ ਤਹਿਤ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਲੋੜਾਂ ਵਾਲੇ ਦਿਵਯਾਂਗ ਬੱਚਿਆਂ ਨੇ ਚੈਕ ਅੱਪ ਕੈਂਪ ਕਰਵਾਇਆ


ਬਠਿੰਡਾ। 
ਸਕੂਲ ਸਿੱਖਿਆ ਵਿਭਾਗ ਪੰਜਾਬ ਅਤੇ ਸਮੱਗਰਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਭਿਆਨ ਪੰਜਾਬ ਤਹਿਤ ਸਿੱਖਿਆ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ ਸ਼੍ਰੀ ਵਿਜੈ ਇੰਦਰ ਸਿੰਗਲਾ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾਂ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ ਐ ਸਿੱ ਬਠਿੰਡਾ  ਸ਼ਿਵ ਪਾਲ ਗੋਇਲ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਕੋਵਿਡ 19 ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਪਾਲਣਾ ਕਰਦਿਆਂ ਅੱਜ ਦੂਸਰੇ ਦਿਨ ਬਲਾਕ ਸਿੱਖਿਆ ਦਫਤਰ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਸਪੈਸ਼ਲ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਰਿਸੋਰਸ ਸੈਂਟਰ ਵਿਖੇ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਬਠਿੰਡਾ ਬੀ ਸ਼੍ਰੀਨਿਵਾਸ਼ਨ ਦੀ ਰਹਿਨੁਮਾਈ ਹੇਠ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਲੋੜਾਂ ਵਾਲੇ ਦਿਵਯਾਂਗ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਅਸੈਸਮੈਟ ਨਿਰੀਖਣ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਸਪੈਸ਼ਲ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਲੋੜਾਂ ਵਾਲੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਚੈਕ ਅੱਪ ਕੈਂਪ ਕਾਨਪੁਰ ਸਟੇਟ ਤੋਂ ਡਾਕਟਰਾ ਦੀ ਸੈਪਸਲ ਟੀਮ ਡਾ : ਮੁਨੀਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਪੀ ਐਸ ੳ ਅਫ਼ਸਰ, ਡਾਕਟਰ ਮੋਹਨ ਲਾਲ ਪੀ ਓ, ਡਾਕਟਰ  ਅਨਿਲ ਕੁਮਾਰ ਹਸਪਤਾਲ ਕਾਨਪੁਰ ਆਦਿ ਨੇ ਸੰਗਤ ਅਤੇ ਗੋਨਿਆਣਾ ਬਲਾਕ ਦੇ਼ 9 ਦਰਜਨ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਚੈੱਕ ਅੱਪ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।

ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੀਡੀਆ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਬਲਵੀਰ ਸਿੱਧੂ ਅਤੇ ਸੁਖਪਾਲ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ ਐਲੀਮੈਂਟਰੀ ਸ਼ਿਵ ਪਾਲ ਗੋਇਲ ਬਠਿੰਡਾ ਵੱਲੋਂ ਕੈਂਪ ਦਾ ਨਿਰੀਖਣ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ ਸੰਗਤ ਅਤੇ ਗੋਨਿਆਣਾ ਬਲਾਕ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਸਕੂਲਾਂ ਤੋਂ ਆਏ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਲਾਭ ਮਿਲੇਗਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਲੋੜਵੰਦ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਲੋੜ ਅਨੁਸਾਰ ਅਗਲੇ ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ 31 ਮਾਰਚ ਤੱਕ ਟਰਾਈ ਸਾਈਕਲ, ਬਨਾਉਟੀ ਅੰਗ, ਬੂਟ ਆਦਿ ਵੰਡੇ ਜਾਣਗੇ।ਭਾਲਾ ਰਾਮ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ ਗੋਨਿਆਣਾ ਮੰਡੀ ਅਤੇ ਰਾਜਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ ਸੰਗਤ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸੰਗਤ ਅਤੇ ਗੋਨਿਆਣਾ ਮੰਡੀ ਬਲਾਕ ਦੇ 100 ਤੋਂ ਵੱਧ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਚੈੱਕ ਅੱਪ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। 

ਇਸ ਮੌਕੇ ਡਾ ਦਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸਪੈਸ਼ਲ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਫ਼ਸਰ, ਬੰਤ ਸਿੰਘ ਸੈਂਟਰ ਹੈੱਡ ਟੀਚਰ, ਬਲਜੀਤ ਕੌਰ , ਰਵੀ ਕੁਮਾਰ, ਵਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਰਣਵੀਰ ਕੁਮਾਰ ਜਸਵੀਰ ਕੌਰ, ਮਨਦੀਪ ਕੌਰ, ਮੋਨਾ ਰਾਣੀ ਅਮਿ੍ਤਪਾਲ ਕੌਰ, ਵੀਰਪਾਲ ਕੌਰ ਮਹਿੰਮਾ ਸਰਜਾ ਗੁਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ,ਬਹਾਲ ਸਿੰਘ ਅਜੀਤ ਸਿੰਘ ਪੱਕਾ , ਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਘੁੱਦਾ , ਪਰਸ਼ੋਤਮ ਲਾਲ ਆਈ ਆਰ ਟੀ ਬਠਿੰਡਾ, ਸੰਗਤ , ਸਰਬਜੀਤ ਸਿੰਘ  ਆਦਿ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ । ਮੀਡੀਆ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਬਲਵੀਰ ਸਿੱਧੂ ਅਤੇ ਸੁਖਪਾਲ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ 21 ਜਨਵਰੀ 2021 ਨੂੰ ਰਾਮਪੁਰਾ ਬਲਾਕ ਦੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਲੋੜਾਂ ਵਾਲੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਕੈਂਪ 10 ਵਜੇ ਤੋਂ ਸ਼ਾਮ 4 ਵਜੇ ਤੱਕ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਿੱਖਿਆ ਦਫਤਰ ਰਾਮਪੁਰਾ ਵਿਖੇ ਅਸੈਸਮੈਟ ਨਿਰੀਖਣ ਕੈਂਪ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ।

ਫੋਟੋ ਕੈਪਸਨ :: ਸਮੱਗਰਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਭਿਆਨ ਪੰਜਾਬ ਸਕੀਮ ਅਧੀਨ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਲੋੜਾਂ ਵਾਲੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਡਾਕਟਰਾਂ ਦੀ ਟੀਮਾਂ ਦਿਵਯਾਂਗ ਬੱਚਿਆਂ ਜਾਂਚ ਕਰਦੀਆਂ ਹੋਈਆਂ। 

सरकारी के मुकाबले प्राइवेट अस्पतालों के सेहत कर्मियों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, अब तक 177 लोगों ने करवाया टीकाकरण, चौथे दिन तीन प्राइवेट अस्पतालों में चलेगा महाअभियान

 


बठिंडा। 
जिले में सरकारी अस्पतालों के मुकाबले प्राइवेट अस्पतालों में तैनात सेहत कर्मियों में वैक्सीन को लेकर उत्साह है। जिले में प्राइवेट अस्पतालों के उत्साह को देखते सेहत विभाग ने चौथे दिन तीन प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन के लिए सेंटर बनाया है। इसमें आदेश अस्पताल, मैक्स अस्पताल व दिल्ली हार्ट शामिल है। इसका नतीजा काफी साकरात्मक रहा। पिछले तीन दिन में जहां कोरोना वैक्सीन लगाने वाले लोगों की तादाद 177 थी वही बुधवार को एक दिन में ही 136 सेहत कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस तरह से अब तक जिले में 313 सेहत कर्मियों ने वैक्सीन लगवा ली है। इस मुहिम में खास बात यह रही कि पहले दिन के मुकाबले प्रतिदिन वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ रहा है। सेहत विभाग के अधिकारियों का दावा है कि आने वाले दिनों में यह मुहिम जोर पकड़ेगी। 

गत दिवस सिविल अस्पताल के सेशन सेंटर पर 31, दिल्ली हार्ट अस्पताल में 34 और आदेश अस्पताल में 29 कुल 94 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। वही शनिवार व सोमवार को मिलाकर दो दिनों में 83 लोगों को वैक्सीन लगाई थी। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 313 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। प्राइवेट डाक्टर टीकाकरण के लिए आगे आने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके स्टाफ सदस्य भी टीकाकरण के लिए विभाग के पास अनुरोध करने लगे हैं। ऐसे में विभाग ने उक्त तीन निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

जिले में सरकारी अस्पतालों के मुकाबले प्राइवेट अस्पतालों में तैनात सेहत कर्मियों में वैक्सीन को लेकर उत्साह है। जिले में प्राइवेट अस्पतालों के उत्साह को देखते सेहत विभाग ने चौथे दिन तीन प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन के लिए सेंटर बनाया है। इसमें आदेश अस्पताल, मैक्स अस्पताल व दिल्ली हार्ट शामिल है।  कोरोना काल के 10 माह से फ्रंटलाइन पर खड़े रहकर संक्रमण का खतरा झेलते हुए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने वार्डों में मरीजों का इलाज करते आ रहे हैं। ये वो लोग हैं जब कोरोना संक्रमित मरीजों को उनके अपने हाथ लगाने को तैयार नहीं थे। कई सेहत कर्मचारी अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर कोरोना को मात देकर फिर से ड्यूटी पर लौटे और तब से लगातार जिम्मेदारी निभा रहे हैं। डॉक्टर्स मानते हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कोरोना काे हराने के लिए वैक्सीन इतनी जल्दी लांच हो जाएगी।

कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों पर आने वाले हेल्थ केयर वर्कर्स की चेहरे की खुशी बता रही है कि वो वैक्सीन की डोज उनके लिए क्या मायने रखती है। मंगलवार को भी जिले के तीन सेशन सेंटरों पर व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया गया। सिविल अस्पताल के सेशन सेंटर पर 31, दिल्ली हार्ट अस्पताल में 34 और आदेश अस्पताल में 29 कुल 94 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

इससे पहले दो दिनों में 83 लोगों को वैक्सीन लगाई थी। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 177 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। बुधवार को टीकाकरण नहीं हाेगा। अब जहां एक ओर प्राइवेट डाक्टर टीकाकरण के लिए आगे आने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके स्टाफ सदस्य भी टीकाकरण के लिए विभाग के पास अनुरोध करने लगे हैं। ऐसे में विभाग ने उक्त तीन निजी अस्पतालों में टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने बताया कि कोई भी टीकाकरण या वैक्सीन में 10 से 15 फीसदी बेकार जाना तय होता है। इसलिए विभाग की तरफ से हर वैक्सीन की डोज तय डोज से 15 से 20 फीसदी ज्यादा ही भेजी जाती है। 16 जनवरी को4, 18 को 13 व 19 को 16 डोज बर्बाद हुई है।

मंगलवार को सिविल अस्पताल के सेशन साइट पर डा. नवदीप कौर सरां, इंद्रदीप सिंह सरां, डा. उमेश गुप्ता, रेडियोग्राफर संजीव कुमार, गगन दीप गोयल, रवीन महेश्वरी, दलजीत सिंह, हर्षित सिंह, परमजीत सिंह, सुखजीत सिंह, नरिंदर कौर, तरसेम गोयल, रेशमी गोयल, राजेश गुप्ता, सीना गुप्ता आदि सरकारी व प्राइवेट प्राइवेट डाक्टर व हेल्थ कर्मचारी टीकाकरण अभियान में शामिल हुए। सरकारी कर्मियों के मुकाबले प्राइवेट अस्पतालों के सेहत कर्मियों के अंदर वैक्सीन को लेकर ज्यादा उत्साह देखा गया।

पहले पड़ाव के अंतर्गत जिले को 14370 कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई -डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन और सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व प्रोग्राम अफसरों ने वैक्सीन लगाने के लिए सेहत कर्मियों के साथ दूसरे विभागों के फ्रंट लाइन वर्करों को जागरुक करना शुरू कर दिया है। डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने बताया कि नए साल के शुरू में एक अच्छी शुरुआत हुई है और कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस मुहिम में हिस्सेदार बनना चाहिए। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। अब तक जिले में जितने भी लोगों को टीका लगा है वह पूरी तरह से शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ्य है। सिविल सर्जन ने बताया कि सिविल अस्पताल के अलावा सीएचसी गोनियाना और तलवंडी साबो में कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। जिले को 14370 वैक्सीन डोज प्राप्त हुई हैं

ये पल काफी उत्साहित करने वाला -कोविड मरीजों का इलाज करने के लिए चिकिaत्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ ने काफी चुनौतीपूर्ण दौर का सामना किया है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्द वैक्सीन आ जाएगी। सभी चिकित्सक मार्च माह के बाद वैक्सीन आने की उम्मीद में थे।डा. हरिंदर सिंह, एमडी मेडिसिन

बठिंडा शहरी इलाके से आप के तीन नेताओं ने साथियों सहित कांग्रेस में की घर वापसी


बठिंडा.
अकाली दल में सेधमारी के बाद कांग्रेस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के तीन नेताओं व सैकड़ों समर्थकों को कांग्रेस में शामिल कर लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयजीत सिंह जौहल ने आम आदमी पार्टी के नेता गुरजंट सिंह धीमान, मक्खन सिंह व सतनाम सिंह अधनीया को सिरोपा देकर कांग्रेस में शामिल किया। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। उक्त नेता कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे। वर्तमान में आप के अंदर चल रही खींचतान व वर्करों की अनदेखी से दुखी होकर कांग्रेस में वापिस लौटे है। इस मौके जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि वह कांग्रेस में उक्त लोगों की बनता सम्मान देंगे। 

फोटो -आप छोड़कर कांग्रेस में आने वाले नेताओं को सम्मानित करते जयजीत सिंह जौहल। 


बठिंडा में दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके गुरुघरों में नतमस्तक हुई संगत



  • -संगत के साथ वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने गुरु  घर में टेका माथा व संगत को दी गुरु पर्व की बधाई
  • -रागी जत्थो ने गुरुवाणी से किया संगत को निहाल व गुरुघरों में लगा अटूट लंगर

बठिंडा: दशम पिता गुरु  गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाशोत्सव बुधवार को शहर में श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। गुरु पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर के सभी गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक समागम का आयोजन किया गया, तथा श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। जिसके उपरांत रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया और गुरु  का अटूट लंगर बरताया गया। 


सुबह से श्रद्धालु गुरु द्वारों में नतमस्तक हुए व गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। बठिंडा वासियों को सरवंशदानी श्री गुरु  गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव की हार्दिक बधाई देने के लिए राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी शहर के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए और संगत को गुरु  जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि वित्त मंत्री गुरुद्वारा भाई जीवन प्रकाश जी साहिब, मॉडल टाउन व गुरुद्वारा सिविल स्टेशन में भी पहुंचे और संगत के साथ माथा टेक कर इस पावन दिन की सभी को बधाई दी। 


गुरुपर्व के चलते तमाम गुरुद्वारों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, वहीं रात को गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं द्वारा दीपमाला करने के साथ साथ अन्य सजावट भी की, जो दृश्य बहुत ही मनमोहक बन रहा था। स्थानीय गुरु द्वारा श्री किला मुबारक साहिब में गुरुपर्व का बडी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जहां पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे और गुरु  का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान गुरुपर्व के उपलक्ष्य में शुरू किए गए श्री अखंड साहिब पाठ के भोग डाले गए पड़ा। इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया।


 जिसमें रागी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया और गुरु  गोबिंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान कथावाचकों ने गुरु  के दिखाएं मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सतनाम वाहे-वाहे गुरु  का जाप किया और गुरु  का अटूट छका। इस पावन मौके श्री किला मुबारक साहिब में समाजसेवी संस्था शहीद जरनैल सिंह सेवा सोसायटी की तरफ से जरूरतमंदों के लिए दान करने के लिए एक रक्तदान कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमे संगत की तरफ से बढ चढ कर हिस्सा लिया गया। वहीं गुरु द्वारा जीवन प्रकाश माडल टाउन में गुरु पर्व मनाया गया। 


सोमवार को आरंभ किए गए श्री गुरू ग्रंथ साहिब के श्री अखंड साहिब के पाठ के भोग डाले गए। इस दौरान गुरु द्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह ने सरबत के भले की अरदास की। इसके बाद कीर्तन दरबारा सजाया गया। कथा वाचक की तरफ से गुरु  गोबिंद सिंह के प्रकाश से संबंधित इतिहास सुनाकर संगत को निहाल किया गया। इसके बाद गुरु  का अटूट लंगर बरताया गया। इसी प्रकार से बठिंडा के गुरु द्वारा श्री हाजी रतन साहिब, गुरु द्वारा श्री बीबी वाला साहिब, गुरु द्वारा सिवल स्टेशन आदि में भी धार्मिक समागम्म देखने को मिले व हज़ारों की संख्या में संगत ने नतमस्तक होकर गुरु  घर की खुशियां प्राप्त की तथा गुरु  का लंगर भी छका।

 


श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के अवतार गुरुपर्व पर आम आदमी पार्टी वर्करों ने किया खूनदान


बठिंडा. बुधवार को बठिंडा शहरी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की टीम की तरफ से श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश दिहाड़े पर गुरूद्वारा किला साहिब में खूनदान आयोजित किया गया। पहले बठिंडा शहरी टीम जिसमें नवदीप सिंह जिदा जिला प्रधान शहरी बठिंडा ने विशेष तौर पर शमूलियत की और गुरूद्वारा किला साहिब में नतमस्तक हुए और हर एक के भले के लिए अरदास कर लंगर छका और शहीद जरनैल सिंह वैलफेयर सोसायटी (रजि.) बठिंडा द्वारा गुरूद्वारा साहिब में लगाए गए खूनदान कैंप में शहरी प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जिंदा और ब्लाक प्रधान बलजीत बल्ली ने खूनदान किया और सत्गुरू का ओट आसरा लिया। इस मौके ब्लाक प्रधान प्रदीप कालिया, आलमजीत सिंह, बंटी सिविया, बलजिन्दर सिंह बराड़, गुरजंट धीमान, सन्दीप कुमार, मौजूद थे।


बठिंडा नगर निगम चुनाव से पहले अकाली दल पर कांग्रेस के प्रहार, दो दिन में तीन अकाली दिग्गजों को कांग्रेस में शामिल किया

  • साल 2017 से लेकर 2021 तक अकाली दल की बड़ी टीम को तोडने में सफल रही कांग्रेस, चुनाव में कांग्रेस की अकाली दल से होगी कडी टक्कर

बठिंडा. नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने विपक्ष पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसका खुलासा इस बात से होता है कि कांग्रेस पूरी तरह से अकाली दल को कमजोर करने के लिए हर प्रहार कर रही है। अकाली दल के दो दिग्गज नेताओं को जहां मंगलवार को कांग्रेस में शामिल किया गया वही बुधवार को अकाली दल के पूर्व पार्षद रोशन ज्ञाना को कांग्रेस में शामिल कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। वही कांग्रेस का दावा है कि उनके संपर्क में अभी भी अकाली दल के दर्जनों नेता है जो आने वाले दिनों में कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।


 अकाली दल के लिए समस्या यही समाप्त नहीं हो रही है बल्कि गत दिवस अकाली दल के प्रवक्ता चमकौर सिंह मान पर उनकी ही एक सहयोगी रही वर्कर ने छेडखानी का आरोप लगाकर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवा दिया। चमकौर मान अकाली दल के बठिंडा शहरी क्षेत्र में प्रमुख रणनीतिकारों में एक है व लाइन पार इलाके में उनकी अच्छी पैठ है जिसका अकाली दल को समय-समय पर चुनाव में फायदा भी मिलता रहा है। फिलहाल उन पर दर्ज केस के बाद अकाली दल इस बात को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गया है व उसने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सोचीसमझी रणनीति के तहत उनके वर्करों को निशाना बना रही है व झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अकाली दल के हलका इंचार्ज सरुपचंद सिंगला ने कहा कि कांग्रेस की इस चाल को लोग अच्छी तरह से समझते हैं। कांग्रेस को अहसास हो गया है कि वह नगर निगम चुनावों में हार रहे हैं व अकाली दल भारी बहुमत हासिल कर अपना मेयर बनाने जा रहा है इसी बोखलाहट में आकर कांग्रेस अब उनके वर्करों को डराने की कोशिश कर रही है।   


गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस ने शिअद के दो अहम चेहरों को अपने साथ मिलाया। इसमें विश्वकर्मा मार्केट के प्रधान कुलबीर ढल्ला ने कांग्रेस का दामन थामकर कई लोगों को हैरान कर दिया। वहीं उसके बाद कांग्रेस ने ट्रक यूनियन के सदस्य व सरूप सिंगला के बेहद खास लोगों में शुमार डिंपी बाघला के कांग्रेस में जाने के बाद शिअद में खलबली का दौर शुरू हो गया है। कुलबीर ढल्ला बेहद साफ व्यक्तित्व के इंसान तथा पिछले दो दशक से शिअद से जुड़े हुए बताए जाते हैं। वही बुधवार को अकाली दल के पार्षद रहे रोशन ज्ञाना को भी कांग्रेस में शामिल कर लिया। रोशन ज्ञाना के साथ डिंपी भी शिअद के काफी एक्टिव लोगों में शामिल रहे हैं, लेकिन नजदीकी के बावजूद टिकट नहीं मिलने के बाद खुद को दरकिनार महसूस कर रहे थे, इसलिए कांग्रेस ने मौका संभालने में जरा भी देरी नहीं की। यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले साल 2017 के विधानसभा चुनावों व बाद में 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी कांग्रेस ने यही पत्ता खेला था व अकाली दल के दर्जनों पार्षदों व वर्करों को कांग्रेस में शामिल कर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में किया था। 

यही नहीं साल 2020 में भी सिंगला ग्रुप के कई खास पार्षदों के कांग्रेस में जाने के बाद बेहद हंगामा हुआ था जिसके लिए बादल परिवार को मैदान में आना पड़ा था। वहीं अब एक बार फिर सिंगला ग्रुप पर सदस्यों के छोड़ने से दबाव बढ़ गया है। वर्तमान में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की पूरी कमान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयजीत जौहल ने संभाल रखी है व लगातार बैठकों का दौर शुरू कर रखा है। इसमें वह अकाली दल के साथ दूसरे दलों के दिग्गज नेताओं से लगातार संपर्क बना उन्हें कांग्रेस में शामिल करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसका असर दूसरे दलों की चुनाव मुहिम में भी पड़ता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस चुनाव से पहले शहर के सभी वार्डों का सर्वे करवा चुकी है व वर्करों की फीडबैक लेकर अपनी स्थिति से भी भलीभांति अवगत है। अब इसमें कमजोर वार्डों के साथ प्रभावी समुदायों के बीच पैठ बनाने व वोट हासिल करने के लिए कुछ चुने हुए चेहरों को अपने पाले में करने पर जोर दिया जा रहा है ताकि कांग्रेस नगर निगम चुनावों में सभी वार्डो में अपनी स्थिति को मजबूत कर सके। पिछले दिनों वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने घोषणा की थी कि वह नगर निगम का चुनाव शहर के विकास को लेकर लड़ेगे व चुनावों में यही सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा। वही अकाली दल के पूर्व विधायक व इंचार्ज सरुपचंद सिंगला ने सोशल मीडिया के माध्यम से विकास को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था जिसमें जयजीत सिंह जौहल ने जबाबी हमला कर अकाली दल को फिर से घेरने की कोशिश की। फिलहाल नगर निगम चुनावों में जिस तरह से कांग्रेस व अकाली दल में चुनावी जंग शुरू हुई है वह इस बात की तरफ संकेत करती है कि इन चुनावों में कांग्रेस और अकाली दल के बीच कड़ी टक्कर होगी जबकि भाजपा व आप के साथ सोशल मीडिया ग्रुप दोनों दलों के बीच घुसपैठ कर उनके वोट बैंक में सेधमारी का काम करेगा। इसमें अब किसी फायदा होगा व कौन नुकसान में होगा यह तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे।  

फोटो -अकाली दल का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए रोशन ज्ञना को वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह कांग्रेस में शामिल करते वही कुलबीर ढल्ला व डंपी बाघला को जयजीत सिंह जौहल ने कांग्रेस में शामिल किया। 


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 24 Nov 2024

HOME PAGE