बठिंडा। वार्ड नंबर 10 में धोबियाना रोड के प्रीत नगर गली नंबर 15/1 में स्थित एक ही मकान के पते पर बनाई गई 85 लोगों की वोटें के मामले को लेकर जहां प्रशासन चौकस हो गया है, वहीं आमजन के अलावा विपक्षी दलों के कान इस बात से खड़े हो गए हैं।
उक्त पते पर जाने के बाद परिवार के चार सदस्यों के अलावा 81 लोग नहीं मिले। इस वार्ड में चुनाव लड़ चुके पूर्व पार्षद भी एक घर में 85 वोटों बने होने के बारे में जानते हैं, लेकिन सारी बात संबंधित विभाग पर डाली जा रही है। उधर, पहली बार वार्ड 10 में शिअद की टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे आनंद गुप्ता के अनुसार उन्हें कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी मिली है। वहीं आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान एडवोकेट नवदीप जीदा ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है। डीसी बठिंडा बी. श्रीनिवासन ने संबंधित विभाग को जांच की बात कही।
सब गोलमाल ! मकान में रहने वालों ने कहा-चुनाव दफ्तर में शिकायत करेंगे
धोबियाना रोड पर स्थित प्रीत नगर गली नंबर 15/1 के रहने वाले गगनदीप सिंह का कहना है कि उनको यहां रहते 40 साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि घर का पता एक ही मकान पर अंकित है। उनके पास आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड व वोटर कार्ड हैं। इसके बावजूद उनके घर के पते पर इतनी वोट जोड़ दी गईं। वह चुनाव दफ्तर में शिकायत करेंगे। वहीं धर्मपाल का कहना है कि उनके पास वोटर कार्ड, राशन कार्ड व स्मार्ट कार्ड आदि सब है। इसके बावजूद भी उनके घर का पता किसी दूसरे व्यक्ति के घर के पते पर अंकित हुआ है, यह उनकी समझ से बाहर है। वहीं बलवंत सिंह बोले कि 100 वोट एक ही मकान के पते पर बना दिए गए हैं। जिसके लिए पार्षद व निगम अधिकारी दोनों जिम्मेदार हैं।
पार्टी हाईकमान से करेंगे बात : आनंद गुप्ता
वार्ड नंबर 10 से निगम चुनाव के लिए शिअद की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए आनंद गुप्ता का कहना है कि वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें इसके बारे में कुछ दिन पहले ही पता चला है। वह इस संबंध में अपनी टीम को भेजकर चैक करवाएंगे तथा इस मामले पर पूरा एक्शन करवाएंगे।
कब और किसने बनाए, विभाग को पता : सरां
कांग्रेस से वार्ड नंबर 10 से बठिंडा नगर निगम के चुनाव मैदान में उतरे पूर्व पार्षद बलजीत सिंह राजू सरां ने मामले में कहा कि उन्हें एक मकान के पते पर कुछ वोट बने हैं, की जानकारी है, लेकिन यह वोट बहुत पुराने बने हुए हैं। यह किसने और क्यों बनवाए, यह संबंधित विभाग ही बता सकता है।
चुनाव आयोग को देंगे शिकायत : जीदा
आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान एडवोकेट नवदीप जीदा का कहना है कि यह सत्तापक्ष की धांधली है। वह चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे और मामले की जांच की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा चुनाव आयोग पूरे 50 वार्डों की वोटर सूचियों की जांच करवाएं तो ऐसे कई घपले सामने आ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment